सोनभद्र
जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जनता की शिकायतों को आनलाईन सुनने की व्यवस्था की है।जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने बताया कि अब कार्यालय दिवसों में जनता दर्शन की तरह कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जूम ऐप के द्वारा प्रतिदिन सुबह 10.00 से 11.00 बजे तक जूम ऐप के द्वारा लोगों से सीधा सम्पर्क करते हुए समस्या के समाधान की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने जिले के नागरिकों / जरूरतमंदों से अनुरोध किया है कि कोरोना काल के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोई भी नागरिक अपने घर अथवा अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से जूम ऐप द्वारा जिलाधिकारी से सीधे आन लाईन शिकायत/वार्ता करके अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किसी भी कार्यालय दिवस में सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक जूम ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत सीधा जिलाधिकारी से करते हुए समाधान करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखें।फेसकवर/मास्क का उपयोग करें तथा सभी व्यक्ति सफाई के लिए बार-बार साबुन/हैण्डवाश व पानी से हाथ धोते रहें।
जिलाधिकारी का मीटिंग आई०डी० - 7485662005 व पासवर्ड 123456 तथा लिंक https://us04web.zoom.us 7485662005 pwd = U2EWSEc1eld3QOtzUVI3Z2tpcG5pUT09 है।
उपरोक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
- ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज