मृतक जफर हुसैन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, जिले का पहला मामला

सोनभद्र : (दुद्धी
दुद्धी निवासी मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। दुद्धी क़स्बा के वार्ड 6 निवासी जफर हुसैन 49 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सम्मद हुसैन उर्फ बाबू मियां दो दिन पूर्व मृत्यु के उपरांत आज कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से क़स्बे में हड़कंप मच गया। मृतक की जांच बीएचयू में की गयी थी जब हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें बीएचयू ले गए तो 30 जुलाई को भोर में उन्होंने दम तोड़ दिया। जफर हुसैन का दो दिन पहले स्वास्थ्य बिगड़ गया था जिनका उपचार डा०शाह आलम के द्वारा करके बीएचयू रेफर कर दिया गया था लेकिन परिजन 29 जुलाई को बीएचयू ले जाने के स्थान पर रेनुकूट में ही डा०निररुल्लाह से इलाज कराया और हालत बिगड़ने पर बीएचयू ले गए। जहां 30 जुलाई को भोर में जफर हुसैन ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक का शुगर बढ़ने के साथ ही सांस फूल रही थी।
उधर सूत्रों ने बताया कि 30 जुलाई को मृतक के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सौ - सवा सौ लोग कब्रिस्तान गए थे,लोगों के द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी तथा परिजनों के कोरोना जांच की मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने