अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर लोगों ने किया हवन-पूजन, सुन्दर काण्ड पाठ, मनाई दीपावली, बांटे प्रसाद

 सोनभद्र  (उ0प्र0)
Date- 05.08.2020
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नींव रखे जाने के अवसर पर जनपद में अनेकानेक धार्मिक कार्यक्रम किए गए। कहीं सुंदरकांड का पाठ हुआ तो कहीं हवन पूजन जाप इत्यादि का कार्य किया गया, कहीं रामचरितमानस का पाठ हुआ तो कहीं लोगों ने आपस में प्रसाद बांटे, कहीं कहीं कुछ लोगों के द्वारा मिट्टी के दीये बांटे गए तो वहीं अधिकांश जगह संध्या काल के समय दीपावली उत्सव मनाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने अपने आवास व कार्यालय पर दीपदान का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री चौबे ने कहा कि आज का दिन सबको याद रहेगा क्योंकि भाजपा सरकार ने यह ऐतिहासिक कार्य किया है।
 
वहीं मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी महिला शाखा सोन के द्वारा हनुमान मंदिर पर सांय 6 बजे 501 दीपों से दीपदान कर महोत्सव मनाया गया  एंव पटाखे फोड़कर लोगों में मिठाईयां बांटी गई। महिला मंच अध्यक्ष निशा अग्रवाल ने कहा कि बहुत संघर्ष व बलिदान के बाद यह सुअवसर प्राप्त हआ है। 
मंच अध्यक्ष पंकज कनोडिया ने कहा कि आज का दिन अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसे इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा।
वहीं ओबरा में भी नगर में स्थित राम मंदिर प्रांगण में राम भक्तों ने जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए भगवान का पूजन-अर्चन करते हुए प्रसाद चढ़ाया तथा पूरे नगर में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह प्रमोद त्रिपाठी, विश्व हिंदू परिषद सोनभद्र के जिलाध्यक्ष सी बी राय, ओबरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेश मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक कुमार भाटिया, जिला मंत्री विशाल गुप्ता, आदि राम भक्तों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की तथा पूरे नगर में भ्रमण किया।
रावर्ट्सगंज के पसहीं कला गांव में शिव मन्दिर पर पूरे ग्रामवासियों के द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के रूप में सुंदरकांड का भव्य पाठ किया गया व प्रसाद वितरण किया गया।
जिसमें दिनेश पाठक, अमरनाथ पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, संजीव पाठक, विमल, धीरज, आशीष, हेमनाथ, श्री प्रकाश पाठक, केदार पाठक, मनमोहन पाठक, इत्यादि ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे ने अपने आवास पर अयोध्या में शिला पूजन के कार्यक्रम के दौरान हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया।कार्यकर्ताओं ने एक तरफ शिला पूजन को लाइव प्रसारण देखा और साथ ही यज्ञ में आहुति डालकर शिला पूजन कार्यक्रम के संपन्न होने की खुशी मनाई तथा जय श्रीराम के नारे लगाए। सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि 6 दिसंबर 1991 को ही मंदिर के निर्माण का प्रयास शुरू हो गया था और आज शिला पूजन के अवसर पर हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें जिले भर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है। विधायक जी ने यह भी बताया कि हमने भगवान से प्रार्थना की है कि कोरोना जल्द ही समाप्त हो जाए।
श्रीराम मन्दिर के शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर जनपद में शान्ति एवं कानून - व्यवस्था बनाए रखने हेतु डीएम एस० राजलिंगम ने शासन द्वारा निर्गत निर्देशों एवं सोशल डिस्टेसिंग का अक्षरशः पालन कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा - निर्देश दिया। साथ ही जिले के अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारीयों/थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने जोन/सर्किल/थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण करते हुये सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।


     - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने