चोरों का हौसला हो रहा बुलंद, प्रशासन मौन

पन्नूगंज-सोनभद्र :
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के शिवाला गांव में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर सांसद कोटे से लगे पैनल बैटरी की चोरी 14 अगस्त की रात को हो गई थी जिसकी सूचना पन्नूगंज थाना को दिया गया था, अभी तक इस मामले में थाने द्वारा कोई कार्यवाही हुई ही नही थी कि 20 अगस्त की रात को फिर से क्षेत्र में एमएलसी कोटे से शिवाला गांव के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में लगी सोलर पैनल की बैटरी को ही चोरो ने निसाना बना लिया और चोर बैटरी उठा ले गये।
मंदिर के पुजारी अरुण कुमार तिवारी ने जब सुबह   देखा तो बैटरी नहीं थी उन्होंने पन्नूगंज थाने में सूचना दिया फिर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई। बता दें कि क्षेत्र में लगातार दूसरी बार चोरी हो गई है जबकी यहां पर मेला भी लगता है, जिसमे समिति के संरक्षक माननीय सदर विधायक भूपेश चौबे जी हैं।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और प्रशासन द्वारा मुकदर्शक बनकर चुप रहना देखना हम सभी के लिए हम सभी क्षेत्र वासियों के लिए चिंता का प्रमुख विषय बना हुआ है।


    -ब्लाक ब्यूरो चीफ अवनीश कुमार देव की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने