आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।
21/08/2020
शुक्रवार
मास-भाद्रपद
पक्ष- शुक्ल
तिथी- तृतीया
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
कार्यक्षेत्र में आपका परिश्रम सफल होगा, काफी समय से चले आ रहे प्रोजेक्ट को आज पूरा कर सकते हैं, प्रियजनों के साथ हास्य विनोद में समय व्यतीत होगा, बच्चों के कैरियर की समस्या दूर होगी, आप समय-समय पर काम पूरा कर लेंगे।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
भविष्य के विषय में कुछ चिंता रहेगी, सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे, सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी, धन का निवेश करते समय सावधानी रखें, विद्यार्थी अपनी शिक्षा को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे, और आगे की योजना बनाएंगे।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
परिवार में आपको किसी बात को लेकर शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती हैं, सोशल मीडिया के किसी गतिविधि के कारण मन परेशान हो सकता है, कुछ अनचाहे मेहमान घर आ सकते हैं, व्यापार में नए प्रस्ताव मिलेंगे।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आपके विचारों में सकारात्मक परिवर्तन आएगा, आपके सामाजिक सम्मान में वृद्धि होगी, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मिलना हो सकता है, भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में रहेगा, जीवन साथी से अपने दिल की बात साझा करेंगे।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
आपके आदर सम्मान में वृद्धि होगी, विपरीत परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लोग आपकी बातों से प्रभावित रहेंगे, आर्थिक परेशानी का समाधान मिलेगा, सहकर्मियों के प्रति आपका व्यवहार बहुत अच्छा रहेगा।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा, व्यवसाय में अच्छे परिणाम मिलने के योग बन रहे हैं, चिकित्सा और फार्मा क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए दिन विशेष लाभकारी रहेगा, वैवाहिक जीवन में सुख रहेगा, विदेश जाने की योजना बनाएंगे तो सफलता मिलेगी।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
परिवार की जिम्मेदारियां आपके ऊपर रहेंगी, सिरदर्द की समस्या रहेगी, आपकी खूबी का अच्छा इस्तेमाल कर पाएंगे, आज के दिन आपको कन्फ्यूजन और और अनिर्णय वाली स्थितियों से सामना करना पड़ सकता है, काम के प्रति आपको लगनशील होना चाहिए।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
अपने व्यक्तित्व का विकास करने का प्रयास करें, पूरी निवेश में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, आर्थिक मामलों में परेशानी घटेगी, कारोबार में बेहतरीन परिणाम मिलेंगे, रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
आपको शुभ समाचार मिल सकते हैं, कोई बड़ा कार्य मिलने से मन प्रसन्न होगा, अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहेंगे, प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में मध्यस्थता से काम बन जाएगा, अपने विचारों को कर्मों में बदलना होगा।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
वैवाहिक जीवन में शुभता रहेगी, प्रणय संबंधों को लेकर उत्साहित रहेंगे, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता के अवसर मिलेंगे, पुराने नुकसान की भरपाई कर लेंगे।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
असमंजस की स्थिति बन सकती है, अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें, कार्यक्षेत्र में संघर्ष करना पड़ेगा, कोई पुराना रिश्ता आपको परेशान करेगा, अनावश्यक खर्चे आपको मानसिक रूप से परेशान करेंगे।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
बेवजह के मामलों में उलझन से बचें, जीवन साथी के साथ प्रेम भरा समय व्यतीत करेंगे, पारिवारिक जीवन में तालमेल बढ़ेगा, धन प्राप्ति के नए मार्ग मिलेंगे, लोगों के साथ अपना समय बर्बाद करेंगे।
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज