सोनभद्र (उ0प्र0)
Date- 04.08.2020
05/08/2020 को अयोध्या में राम मन्दिर का शिलान्यास कार्यक्रम घोषित है और तैयारी भी पूरी हो चुकी हैं। शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र समेत जिले के अन्य अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने सर्किल/जोन/थाना क्षेत्रों में स्थित मुख्य मार्गों के साथ ही अन्य मार्गों,
अंतर्जनपदीय तथा अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बैरियर के माध्यम से लगातार चेकिंग/पेट्रोलिंग की जा रही हैं। साथ ही यह भी ध्यान दिया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति आमंत्रित लोगों व कानुन व्यवस्था से जुड़े लोगों के अलावा अयोध्या की तरफ न जाने पाये। बन्दी के तीन दिन बाद खुल रहें बैंक व अन्य वित्तीय संस्थानों की भी चेकिंग की जा रही हैं।
वहीं सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, धर्मशाला, ढ़ाबा इत्यादि सार्वजनिक स्थानों की सघन तलाशी/चेकिंग की जा रही हैं, जिससें कानून व्यवस्था सुचारु रुप से बनी रह सकें।
-ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज