करमा पुलिस द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बाँटी गयी साईकिल व लैम्प


करमा - सोनभद्र
रक्षाबंधन का पर्व भाई - बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस त्योहार के अवसर पर आज करमा थाना परिसर में दोपहर के समय एक दुसरे को रक्षा बाधें व थाना प्रभारी निरीक्षक देवता नंद सिंह द्वारा गरीब व मेधावी बच्चों को साईकिल व लैम्प देकर उत्साहित किया।
 उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप एक रोटी कम खायें लेकिन बच्चे-बच्चियों को जरूर पढ़ाएं। 
ये देश के भविष्य है। इन्हें पढ़ाने के लिए थोड़ा कष्ट भी उठाना पड़े तो उठाये लेकिन अवश्य  पढ़ायें।
इस पर्व पर करमा थानाध्यक्ष द्वारा उपहार स्वरुप  रामप्यारे गांव टिकुरिया को ढोलक, रघुवर को हारमोनियम, हीरालाल को झाझ, लल्लू को मजीरा, कौशल्या कक्षा- 11 की छात्रा को साईकिल, बाबू नंदन को साईकिल व पत्तू को सोलर लाइट दिया गया। 

उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान टिकुरिया राजेंद्र कुमार, सेराज अहमद समेत बच्चों के अभिभावक व थाना स्टाप उपस्थित रहे।

    
            - जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने