आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
02/09/2020
बुधवार
मास-भाद्रपद
पक्ष- शुक्ल
तिथी- पूर्णिमा
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आध्यात्मिक क्षेत्र से जुड़े अनुभवी लोगों का साथ प्राप्त होगा, छात्र अपने कैरियर के प्रति सतर्क रहेंगे, नई नौकरी मिलने की प्रबल योग बन रहे हैं, सरकारी कार्यों में आ रही बाधा दूर होगी, भविष्य को लेकर योजना बनाएंगे।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
परिवार में सुख शांति रहेगी, परिजनों की अपेक्षा आप से बढ़ेगी, कारोबार में अत्यधिक मेहनत करनी पड़ेगी, रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना भी बन रही है, मधुमेह के रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट से जोड़ा जा सकता है, थोड़ी मेहनत से ही परिणाम अच्छा परिणाम प्राप्त कर लेंगे, दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ खाली समय में पर्याप्त मनोरंजन करेंगे, अविवाहित लोगों का विवाह भी निश्चित हो सकता है, दिन के उत्तरार्ध में किसी नए कारोबार का विचार करेंगे।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
स्वास्थ्य में लापरवाही आपके लिए काफी नुकसान प्रद हो सकती है, वर्तमान परिस्थिति में सर्दी जुखाम से बचाएं, काम में मन नहीं लगेगा, लोग आपकी पुरानी गलतियों को दोबारा उभारने का प्रयास करेंगे, आज कुछ शांत होकर काम करें, और सही समय का इंतजार करें।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
विदेश से नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं, कारोबार में उन्नति करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, अपनी कमजोरियों का आकलन करें, विवाह के बाद संबंधों की तरफ आकर्षित होने से आपको बचना चाहिए, जीवनसाथी आज रोमांटिक मूड में रहेगा।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आपका अधिकारी आपकी प्रशंसा कर सकता है, बच्चों के व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे, भाई बहनों के साथ संबंध सुधर सकते हैं, भ्रमात्मक स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं, पिता की सेहत से परेशानी हो सकती हैं, पुराने ऋण से आज मुक्ति मिल सकती हैं।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
गुरु तुल्य व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, अपनी समस्याओं का कारण खोजने का प्रयास करेंगे, किसी की जिम्मेदारी लेने से बचें, काल्पनिक विचारों के प्रभाव में रहेंगे, कोई अच्छा बिजनेस आपके मस्तिष्क में आ सकता है।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
समय से काम होने के कारण व्यस्त हो सकते हैं, व्यवसाय में मंदी रहेगी, आपके शरीर में आलस्य की अधिकता रहेगी, जीवनसाथी से झगड़ा ना करें, घर में कुछ पुनर्निर्माण या साज-सज्जा से संबंधित कार्य करा सकते हैं।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
व्यवहारिक मामलों को कुशलता से सुलझा लेंगे, आज का दिन आपकी अपनी योग्यता और क्षमता का सही उपयोग करने का है, आपको बहुत अच्छे अवसर मिलने वाले हैं, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क बनाएंगे, अपने कार्य के प्रति एकाग्र रहे हैं, और अपनी जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास करेंगे।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
पुरुष जातकों को महिलाओं के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए, भावुक होकर निर्णय न लें, अन्यथा उसका परिणाम ठीक नहीं होगा, स्वयं को कमजोर न समझें, सिरदर्द की समस्या हो तो आज आराम करें और उचित उपचार कराएं।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
पुराने और विश्वसनीय मित्रों से मिलना होगा, समय का भरपूर लाभ उठाएंगे, कारोबार में अच्छी तेजी रहेगी, लोग आपसे गंभीर मुद्दों पर सलाह लेना चाहेंगे, जीवन साथी आपको कोई उपहार दे सकता है।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
धन का निवेश करने में जल्दबाजी न करें, प्रेमी आपको अपने परिवार से मिलवाने की इच्छा व्यक्त कर सकता है, अपने समय को प्रतिबंधित करें, और अनावश्यक समय बर्बाद ना होने दें, यदि एलर्जी जैसी किसी समस्या से परेशान हैं तो बच कर रहें, मन में अजीब से विचार चलते रहेंगे।
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल