आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
03/09/2020
गुरुवार
मास-आश्विन
पक्ष- कृष्ण
तिथी- प्रतिपदा/द्वितीया
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
अपनी योग्यता को सिद्ध करने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा, कोई खुशखबरी मिल सकती है, भाई बहनों का सहयोग मिलेगा, सामाजिक कार्यों में धन लाभ होगा, शाम के समय मन कुछ उदास रहेगा, बुरी संगत त्यागना उचित होगा।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
अपने व्यवसाय को योजना का सफल क्रियान्वयन कर पाएंगे, धन लाभ के लिए दिन बहुत ही अच्छा है, परिवार का माहौल बहुत ही अच्छा रहेगा, वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बना रहेगा, कारोबार में लाभ होगा।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
सहयोगी कर्मचारियों के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें, शासकीय सेवा से जुड़े जातकों के लिए दिन उत्तम रहेगा, मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को प्रमोशन मिल सकता है, अपने योजनाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे, राजनीतिक लोगों का सामाजिक सम्मान बढ़ेगा।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
किसी मंगल कार्य में भाग लेंगे, विद्यार्थी अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं, अत्यधिक मेहनत से शरीर में थकान रहेगी, शाम के बाद कुछ हल्का महसूस करेंगे, व्यापार में नए साझेदारों के साथ अनुबंध करते समय सावधानी रखें।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
कुछ महत्वपूर्ण कार्य स्थगित हो सकते हैं, दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी, प्रेम विवाह को पारिवारिक मान्यता मिल सकती है, आपकी अच्छी बातों का लोग गलत मतलब निकालने की कोशिश करेंगे।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
चापलूसी करने वाले लोगों से दूर रहें, आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, आपकी कोई मनोकामना पूरी होगी, बच्चों की शिक्षा को लेकर योजना बनाएंगे, अधिक धन कमाने की इच्छा से अनैतिक कार्यो में लिप्त हो सकते हैं।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
संबंधों के प्रति ईमानदार रहेंगे, नौकरी पेशा जातकों को अधिकारियों से प्रोत्साहन मिलेगा, पुरानी शत्रुता आज खत्म हो जाएगी, आप के संपर्क में आने वाले लोग आपसे प्रभावित रहेंगे।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
लोग पीठ पीछे आपकी बुराई करेंगे, प्रेमी जन की भावनाओं का सम्मान करें, जोखिम पूर्ण निवेश से दूर रहे लेकिन शाम के समय स्थिति अनुकूल अवश्य होगी।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
जल्दबाजी में कोई प्रतिक्रिया ना दें, धोखेबाज लोगों से आप को दूर रहना चाहिए, आडंबर से आपको बचना चाहिए।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
अापकी प्रतिष्ठा और कीर्ति बढ़ेगी, आपके घर में मेहमान आ सकते हैं, लोग आपके साथ बहुत अच्छा व्यवहार करेंगे, दूसरों की भरपूर सहायता करेंगे, आपसी संबंधों में आत्मीयता की कमी रहेगी।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
आशा से अधिक धन लाभ होने की संभावना है, आपको कोई अच्छी सलाह मिलेगी, नई जिम्मेदारियां उठानी पड़ेगी, जिसके लिए हो सकता है कि आप तैयार ना हों, कला और साहित्य से जुड़े लोगों के लिए दिन शानदार रहेगा, संतान सुख में वृद्धि होगी।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
सुबह मन अशांत रहेगा, मेडिकल से जुड़े जातकों के लिए दिन शुभ रहेगा, आपको अपने संतान पर गर्व होगा, जीवन साथी के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे, समाज में आपका वर्चस्व मजबूत होगा, दिनचर्या व्यस्त रहेगी।
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल