आज का पंचांग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
10/09/2020
पंचांग
शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष 8 गुरुवार :
तिथि : अष्टमी रात्रि 10:47 तक
नक्षत्र : रोहिणी दिन 10:40 तक
योग : वज्र दिन 04:49 तक
सूर्योदय - प्रातः 05:50 बजे
सूर्यास्त - शायं 06:10 बजे
पर्व- जीवित पुत्रिका व्रत
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आज महत्वपूर्ण कार्यों में आपको सफलता मिलेगी, अपनी भावनाओं को संतुलित रखें, छोटे बच्चों की पढ़ाई में ध्यान देंगे, आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, पैतृक संपत्ति में वृद्धि होगी।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
घर में रौनक का माहौल रहेगा, समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जीवनसाथी के प्रति मन में प्रेम और आकर्षण दोनों बढ़ेगा, धन खर्च कर सकते हैं।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
गृहस्थ जीवन में शांति रहेगी, कैरियर में कुछ चुनौती महसूस होगी, बीमार लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए, पुराने अनुभवों से सीखने का प्रयास करें, रचनात्मक कार्यों में रुचि जागृत होगी।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
व्यवसाय में ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा, आकस्मिक यात्रा लाभकारी होगी, आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी, योग आदि को दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं, स्वभाव में भावुकता और दयालुता रहेगी।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
पुरानी समस्याओं का निराकरण होगा, आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा, ऑफिस में आप का सम्मान बढ़ेगा, स्वयं को नकारात्मक उर्जा से युक्त रखेंगे, सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, कार्य क्षेत्र में नए संबंध निर्मित होंगे।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
अधूरे कार्यों को पूरा कर सकते हैं, महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए समय उत्तम है, जीवनसाथी की जरूरतों का ध्यान रखें, आपके कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
अपने व्यवहार में उत्साह की कमी रहेगी, सरकारी कार्य में बाधा आएगी, किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पहले ध्यान रखें, परिवार में कलह हो सकती है, आपको यात्रा से बचना चाहिए, सेहत पर विशेष ध्यान दें।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
कारोबार में निष्क्रिय कर्मचारियों के साथ सख्ती से पेश आएंगे, अपनी जिम्मेदारियों का अच्छी तरह से निर्वहन करेंगे, नौकरी से संतुष्ट रहेंगे, दिन आपके लिए यादगार रहने वाला है।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
सहकर्मी आप को लेकर चुगली कर सकते हैं, व्यापार में नवीन अवसरों की खोज में रहेंगे, कार्य विलंब से होंगे, बच्चों की पढ़ाई में हेल्प करेंगे, राजनीति से जुड़े लोगों को मजबूत और कड़े फैसले लेने पड़ेंगे।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
शाम के समय व्यवसाय में प्रगति होगी, दूसरों के काम में ज्यादा हस्तक्षेप न करें, जीवनसाथी के प्रति मन में प्रेम रहेगा।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
वैधानिक पहलुओं पर विचार करते हुए ही नया काम शुरू करें, अपने गुप्त बातों को किसी से शेयर ना करें, परिजनों का व्यवहार बहुत अच्छा रहेगा, आपकी किसी आदत का लोग मजाक बना सकते हैं, व्यवसाय में संघर्ष के बाद ही नए आर्डर मिलेंगे।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
मित्रों के साथ किसी योजना पर चर्चा करेंगे, आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा, कारोबार में बड़ा निवेश कर सकते हैं, आलोचकों की प्रशंसा करेंगे, अपने काम की गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
🌹राधे राधे🌹
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल