आज का पंचांग व राशिफल- 11 सितम्बर 2020

आज का पंचांग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
‌       11/09/2020
             पंचांग
शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष ९ शुक्रवार :

तिथि : नवमी रात्रि 11:22 तक
नक्षत्र : मृगशिरा दिन 12:05 तक
योग : सिद्धि दिन 04:22 तक
सूर्योदय - प्रातः 05:51 बजे
सूर्यास्त -  शायं 06:09 बजे
दिशाशूल - दक्षिण
राहुकाल वास - दक्षिण

         राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
‌आज आपका मान सम्मान बढ़ने वाला है, राजनीति में शानदार सफलता मिल सकती है, कार्यक्षेत्र में आप कुछ नया कार्य करने का प्रयास करेंगे, कारोबारी नीतियों को आगे बढ़ा सकते हैं, इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, आपका उच्च अधिकारी प्रसन्न होगा।
‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
‌परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ विचार विमर्श करेंगे, महत्वपूर्ण कार्यों को टालने से बचें, अपनी ऊर्जा का उचित उपयोग नहीं कर पाएंगे, घर के कार्यों में योगदान देंगे, वाणी में कठोर शब्दों के प्रयोग करने से बचें, छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज न करें।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
ऑफिस में किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है, कैरियर में बेहतरीन अवसर मिलने के योग बन रहे हैं, आप का मनोबल बढ़ता रहेगा, निजी और व्यवसायिक जीवन की सफलता से मन प्रसन्न रहेगा, एकाग्रता बनाए रखने की आवश्यकता है।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
मामलों को शांतिपूर्वक निपटाने का प्रयास करें, अपने निर्णयों के प्रति विश्वास नहीं रहेंगा, छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो सकता है, मांसपेशियों में दर्द की समस्या रहेगी।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
तकनीकी योग्यता को विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं, सुख सुविधा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे, मित्रों को किसी कार्य में सफलता मिलेगी, मान सम्मान में वृद्धि होगी, अविवाहित लोगों के विवाह का प्रस्ताव मिलेगा।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
कोई रुका हुआ कार्य आज पूरा हो सकता है, अपनी प्रतिभा और कुशलता का बेहतरीन प्रयोग कर पाएंगे, कूटनीतिक मामलों में सफलता मिलेगी, विधिक मामलों में फैसले आपके अनुकूल होंगे।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
प्रोजेक्ट के निमित्त दान धर्म की तैयारी कर सकते हैं, अपनी योजना को सार्वजनिक ना करें, पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, आय-व्यय का संपर्क बना रहेगा, मार्केटिंग संबंधी कार्यों में समझ कर कार्य करना चाहिए।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
घरेलू कार्यों में व्यस्तता रहेगी, अनजान लोगों पर ज्यादा विश्वास ना करें, नौकरी में संघर्ष करना पड़ेगा, परिवार के लिए समय निकालने का प्रयास करेंगे, हल्का और सुपाच्य भोजन ही ग्रहण करें, मन में कन्फ्यूजन हो सकती है।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
मांगलिक कार्य की योजना बनेगी, पुरानी बीमारियों से राहत मिलने के योग बन रहे हैं, दांपत्य संबंध में प्रेम और मधुरता रहेगी, अपने मन का काम करेंगे तो उसमें सफलता मिलेगी, आय के नए स्रोत भी बनेंगे।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
व्यवसाय में कोई बड़ा आर्डर मिल सकता है, बच्चों के प्रति दोस्ताना व्यवहार रखें, नौकरी में बेहतरीन अवसर मिलने योग बन रहे हैं, घर का वातावरण अच्छा रहेगा, शत्रु पक्ष के साथ अच्छी तरह समझ लेंगे।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
अध्यात्म के प्रति आपकी आस्था बढ़ेगी, अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, कोई नया काम शुरू करने में सफलता मिलेगी, कोई व्यक्ति लेन-देन में आपके साथ धोखा करने का प्रयास कर सकता है।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
मन में असंतोष तो रहेगा ही माता की किसी बात या सलाह को अन्यथा ना लें, अपनी छवि को लेकर चिंतित रहेंगे, परिवार में तालमेल स्थापित करने के प्रयास में आक्रामक हो सकते हैं, मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं।

                   🌹राधे राधे🌹
 - हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने