आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
13/09/2020
पञ्चाङ्ग
शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष ११ रविवार :
तिथि : एकादशी रात्रि 10:57 तक
इन्दिरा एकादशी, सर्वार्थसिद्धि योग।
नक्षत्र : पुनर्वसु दिन 01:25 तक
योग : वरीयान दिन 02:12 तक
सूर्योदय - प्रातः 05:52 बजे
सूर्यास्त - शायं 06:08 बजे
दिशाशूल - पश्चिम
राहुकाल वास - उत्तर
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा, उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी, बोलचाल में कटुता न आने दें, सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे रखें, धार्मिक कार्यों में भाग लेंगे, संपत्ति में वृद्धि होगी।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे, यात्रा सुखद और लाभप्रद रहेगी, ऑफिस के माहौल से संतुष्ट रहेंगे, परिवार का सहयोग मिलेगा, नया मकान और वाहन खरीदने की योजना बना सकते हैं, समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
आपको सभी प्रयासों में सफलता मिलेगी, आय और व्यय में संतुलन बनाकर रखें, फाइनेंस की समस्या रहेगी, आपकी तरक्की से लोग यह इर्ष्या रखेंगे लेकिन आप उन पर ध्यान ना दें, कारोबारी समझौते में जल्दबाजी ना करें।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
थोड़े समय में कार्य पूरे होंगे, नई योजनाओं का शुभारंभ हो सकता है, मैत्री संबंध प्रगाढ़ बनाएंगे, पुराना रुका हुआ काम दोबारा शुरू हो सकता है, नौकरी पेशा जातकों को अधिकारी से प्रशंसा मिलेगी।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
भावनाओं के अधीन होकर लिए गए निर्णय नुकसानदेह हो सकता है, प्रेमी जन के व्यवहार से मन व्यथित हो सकता है, शिक्षा में सफलता कम मिलेगी, खानपान की आदतों पर नियंत्रण से अपने काम में पूरी तरह एकाग्र नहीं हो पाएंगे।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
मन की कोई इच्छा आज पूरी हो सकती है, परिवार में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, आपके सकारात्मक विचार से लोग आकर्षित रहेंगे, जोखिम भरे निवेश से आय बढ़ेगी, मेहनत का सार्थक परिणाम प्राप्त होगा।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आपको काफी हर दौड़ करनी पड़ेगी, नौकरी में आपको अच्छी सफलता मिलेगी, आपका मन प्रसन्न रहेगा, आप कारोबार में वृद्धि के लिए ऋण ले सकते हैं, आज शुभचिंतकों से घिरे रहेंगे।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
व्यवसाय और परिवार दोनों में सामंजस्य स्थापित करना होगा, अधिकारी वर्ग आपकी कार्यप्रणाली में बदलाव का सुझाव करेंगे, नौकरी में स्थानान्तरण के योग बन रहे हैं, आपकी व्यवहार कुशलता की प्रशंसा होगी, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
घर के बजट का ध्यान रखें, अपने लोगों को पूरा समय नहीं दे पाएंगे, कारोबार में नुकसान होने के योग बन रहे हैं, पुरानी बीमारी दोबारा उभर सकती है, ससुराल पक्ष से आर्थिक लाभ मिल सकता है।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
आर्थिक समस्या दूर होगी, पब्लिक डीलिंग से संबंधित व्यापार में शानदार लाभ मिल सकता है, जीवन साथी की सलाह के लिए दिन महत्वपूर्ण रहेगा, प्रेम संबंधों की मर्यादा को कम ना होने दें, कारोबार की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नई मशीन खरीदने का विचार बनाएंगे।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
कैरियर में नई दिशा की तरफ अग्रसर हो सकते हैं, दिन पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है, वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ संबंध मजबूत होंगे, आपकी दिनचर्या अनुशासित रहेगी, आज कुछ बोरियत सी महसूस होगी, व्यस्तता पूर्ण दिन व्यतीत होगा।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
मित्रों के साथ आपके संबंध प्रगाढ़ होंगे, अनावश्यक खर्चों से आपको बचना चाहिए, संतान के प्रति अपने दायित्व को लेकर इमानदार रहे, शिक्षा के क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिलेगी, मनोरंजन और आमोद प्रमोद में दिन व्यतीत होगा।
🌹राधे राधे🌹
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल