आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
19/09/2020
पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष 2 शनिवार :
तिथि : द्वितीया दिन 12:20 तक
नक्षत्र : हस्त दिन 07:47 तक
योग : ब्रह्म रात्रि 08:36 तक
सूर्योदय - प्रातः 05:57 बजे
सूर्यास्त - शायं 06:03 बजे
दिशाशूल - पूर्व
राहुकाल वास - पूर्व
मूल विचार : नहीं
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आपको दूसरों से सलाह लेनी आवश्यक है लेकिन अपने विचार से निर्णय लें, साझेदारी से जुड़े हुए कार्य लाभप्रद होंगे, अच्छे अवसर का लाभ उठा पाएंगे, गृहस्थ जीवन का पर्याय आनंद उठाएंगे, प्रेमी जोड़े समय का अच्छा उपयोग कर पाएंगे।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
विद्यार्थीयों का मन पढ़ाई में कम लगेगा, सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए आज परेशानी झेलनी पड़ सकती है, पुरानी गलतियों से सीखने का प्रयास करें, किसी मित्र के साथ झगड़ा होने का भी योग बन रहा है।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
मन में कुछ उथल-पुथल सी हो सकती है, किसी के बहकावे में आकर काम ना करें, दोपहर के बाद आपको किसी समस्या का हल मिल सकता है।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
पुलिस और प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए दिन बहुत अच्छा है, दोपहर के बाद आपको स्वास्थ्य को लेकर कुछ सावधान रहना चाहिए, अनैतिक कार्यों में लिप्त होने से बचें, जो लोग आपके निर्णयों का विरोध करते हैं वह आज आप का समर्थन करेंगे।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
विद्यार्थी अध्ययन में पूरी तरह से जुड़े रहेंगे, नई व्यापारिक योजना पर काम कर सकते हैं, पारिवारिक जिम्मेदारियों का अच्छी तरह से निर्वहन करेंगे, दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा, घरेलू कार्यों में कुछ विलंब हो सकता है।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
बिना मांगे किसी को सलाह ना दें, वाहन चलाते समय पूर्ण रूप से सावधानी रखें, अति विश्वास आपको अच्छे लाभ से वंचित कर सकता है, महत्वपूर्ण कार्यों को शाम से पहले पूरा करना परम आवश्यक है, मेहनत से पीछे न हटें।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आज आपको भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ेगी लेकिन विशेष परिणाम नहीं मिल पाएंगे, रोगियों को आज रोग में सुधार हो सकता है, कारोबार में परिस्थितियां आपके प्रतिकूल हो सकती है, शाम को घर के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करेंगे, सार्वजनिक क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
विदेश जाना चाहते हैं तो कुछ समय रुकना बेहतर होगा, अज्ञानता में लिए गए निर्णय परेशानी बढ़ाने वाले सिद्धि होंगे, जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, माता पिता की आज्ञा का पालन करें।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
अपने घर की मरम्मत या नवीनीकरण करा सकते हैं, सहकर्मियों के व्यवहार से आह्लादित रहेंगे, शुभ संध्या पर धन खर्च होने वाला है, बच्चों के व्यवहार में नजर बनाए रखें, सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
पुरानी गलतियों को दोहराने से बचें, अपना काम पूरी निष्ठा से करेंगे, परिजनों की बात बुरी लग सकती है, ऑफिस में पेंडिंग कार्य आज पूरा करने की कोशिश करेंगे, धार्मिक कार्य में आपको मन लगाना चाहिए।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
निर्णय लेने में असहज महसूस करेंगे, शाम को किसी मित्र के साथ घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं, बेरोजगार युवाओं को नौकरी में इंटरव्यू के अवसर मिल सकते हैं, किसी मित्र के साथ में जाना है पड़ेगा, दिन की शुरुआत कुछ खराब हो सकती है, कल्पना लोक से बाहर आकर वास्तविकता को समझने का प्रयास करें, अनचाही यात्रा करनी पड़ेगी।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आज विद्यार्थी दिग्भ्रमित हो सकते हैं, असंतोष व्याप्त रहेगा, गृहस्थ जीवन शांति भरा रहेगा, किंतु शाम को किसी वजह से कलह हो सकती है, नशे की आदत से आपको बचना चाहिए, रचनात्मक कार्यों व कला में आपका मन लगेगा।
🌹राधे राधे🌹
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल