आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
21/09/2020
पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष 4 सोमवार :
तिथि : चतुर्थी प्रातः 07:29 तक तदुपरांत पंचमी
नक्षत्र : विशाखा रात्रि 02:52 तक
योग : वैधृति दिन 02:26 तक
सूर्योदय - प्रातः 05:59 बजे
सूर्यास्त - शायं 06:01 बजे
दिशाशूल - पूर्व
राहुकाल वास - उत्तर-पश्चिम
मूल विचार : नहीं
भद्रा : प्रातः 07:29 तक
पर्व-मुहूर्त : यायिजययोग, सर्वार्थसिद्धियोग, वस्तु विक्रय मुहूर्त।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आप पर काम के अच्छे प्रदर्शन का दबाव बन सकता है, घर के बुजुर्गों की सेहत का ध्यान अवश्य रखें, दिन की शुरुआत काफी अच्छी होने वाली है, नया अनुबंध कर सकते हैं लेकिन सावधानी पूर्वक करें, ध्यान दें आज आपको अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
अपने विचारों को अभिव्यक्त करने में संकोच न करें, समय अनुकूल रहने वाला है, घर में आप अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे, विद्यार्थी कैरियर में ध्यान रखें, सभी के प्रति मन में विनम्रता का भाव रखें, जीवन साथी से अपने दिल की बात अवश्य साझा करें।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, विवाह के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी, स्वतंत्र विचारों के प्रभाव में रहेंगे, संतान के प्रति आप अपना व्यवहार अच्छा रखें, भविष्य के लिए योजना बना सकते हैं, जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आज बच्चों की पढ़ाई में धन खर्च होने वाला है, माता पिता की सेवा करेंगे, डायबिटीज और रक्तचाप के रोगियों को थोड़ा सफर करना चाहिए, कार्यक्षेत्र में आपकी व्यस्तता बढ़ेगी।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
आज आप आध्यात्मिकता की तरफ आकर्षित रहेंगे, आवश्यक कार्यों को दोपहर से पूर्व पूरा कर लें, किसी व्यक्ति की बात से तनावग्रस्त हो सकते हैं, मित्रों की सहायता लेने में संकोच न करें, बुरी आदतों को छोड़ने का प्रयास करना प्रारंभ कर दें।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आज आपके दांपत्य जीवन में सुख और प्रेम रहेगा, ऊर्जावान महसूस करेंगे, आपके व्यवहार कुशल व्यक्तित्व की चारों तरफ प्रशंसा होगी, भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, करियर को लेकर कुछ खास फैसला लेने का विचार बन सकता है, आज आपको नया कार्य शुरू करने के लिए बहुत ही उत्तम समय है।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
कला और साहित्य में रुचि लेंगे, नई नौकरी ढूंढना है तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है, समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, लोगों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल हो सकते हैं, धन सम्बन्धी निर्णय सोच-समझकर लें।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
ऑफिस में आपकी प्रशंसा होती रहेगी, नौकरी और परिवार में अच्छा सम्मान बनाकर रखें, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा, आप में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहेगा, सरकार में वरिष्ठ अधिकारियों को उच्च पद प्राप्त हो सकता है।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
लोग आपको बहकाने और भड़काने का प्रयास कर सकते हैं, किसी यात्रा में जाएं तो अपने परिवार को सूचना अवश्य देकर जाना चाहिए, अपने भावनाओं को नियंत्रित रखें, जल्दबाजी में किए गए कार्य से परेशानी बढ़ सकती है, आपका धन कुछ अनर्गल खर्च होने वाला है।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
परिवार में सामंजस्य स्थापित करना चुनौतीपूर्ण कार्य रहेगा, कई सारे कार्य एक साथ करने की कोशिश कर सकते हैं, विदेश में नौकरी कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, वरिष्ठ अधिकारी आपकी प्रशंसा कर सकते हैं, फाइनेंस संबंधी कार्यों में सफलता मिल सकती है।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
आज आपके रिश्तो में सुधार करने की आवश्यकता है, सभी कार्यों को एकाग्र मन से पूरा करें, सभी कार्य समय पर अपने आप पूरे हो जाएंगे, नवविवाहित लोगों को अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए, आपकी भावना की प्रशंसा होगी, कार्य में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आज आपको कारोबार से संबंधित यात्रा करनी पड़ सकती है, नौकरी पेशा जातकों को पुरस्कार या सम्मान मिलने का भी योग बन रहा है, सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है, नए संपर्क आपको व्यापार में लाभ प्रदान कराएंगे, सुबह किसी बात पर गुस्सा हो सकते हैं, बुद्धिमान लोगों से मित्रता हो सकती है।
🌹राधे राधे🌹
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल