आज का पंचांग व राशिफल - 25 सितम्बर 2020

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
‌       25/09/2020
             पञ्चाङ्ग
अधिक आश्विन शुक्ल पक्ष 9 शुक्रवार :
तिथि : नवमी रात्रि 10:25 तक
नक्षत्र : पू.षा. रात्रि 11:00 तक
योग : शोभन प्रातः 01:45 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:02 बजे
सूर्यास्त -  शायं 05:58 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : उ.फा. तिथि 11 रविवार रात्रि 12:11 (13 सितम्बर) से
तिथि 11 रविवार दिन 03:35 तक (27 सितम्बर) तक
दिशाशूल - पश्चिम
राहुकाल वास - दक्षिण-पूर्व
मूल विचार : ज्येष्ठा/मूल
तिथि 6 मंगलवार रात्रि 01:27 से
तिथि 8 गुरुवार रात्रि 11:29 तक।
रेवती/अश्विनी
तिथि 15 गुरुवार रात्रि शेष 06:02 से...
पंचक विचार : तिथि 12 सोमवार दिन 11:54 से...
भद्रा : नहीं
पर्व-मुहूर्त : पू.षा. तक रिक्तादोष।

               राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
‌उच्च शिक्षा के अभिलाषा कर रहे जातकों के लिए आज सफलता का दिन है, आपको सभी समस्याओं का समाधान मिल सकता है, अटके हुए कार्य आज पूरे हो जाएंगे, घर के काम कर रहे जातकों को उच्च पद और बड़ी जिम्मेदारी मिलने का योग बन रहा है, नई योजनाओं में शामिल हो सकते हैं, गृह उपयोगी सामान खरीदने का योग भी बन रहा है।
‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
‌वाहन चलाते समय सावधानी रखें, अपने आप को तकनीकी रूप से अपडेट करने की आवश्यकता है, समय का सार्थक उपयोग नहीं कर पाएंगे, नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें तो ज्यादा अच्छा होगा, कोरोनावायरस को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
दिनचर्या अनुशासित और व्यवस्थित रहेगी, वरिष्ठ लोग आपकी सहायता करेंगे, जीवन साथी के साथ काफी रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे, रचनात्मक विचार आपके कारोबार को विस्तारित करने में काफी सहायक सिद्ध हो सकता है, मित्रों के साथ शाम को किसी विषय पर चर्चा कर सकते हैं, इंश्योरेंस में खर्च करने का योग भी बन रहा है।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आज उधार लेने से पहले अपनी योजना को साफ कर लेना उचित होगा, कार्यक्षेत्र की दुर्व्यवस्था को दूर करने का बेहतरीन समय आ चुका है, परिवार में सुख शांति का वातावरण बनेगा और आज के दिन आप को धैर्यवान हो कर काम करना परम आवश्यक है।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
घर में कोई प्रिय व्यक्ति आ सकता है, तनाव कम करने के लिए खेल, संगीत इत्यादि का आनंद उठायें, संबंधों में मधुरता आ सकती है, गलत खान-पान के कारण पेट में समस्या बन सकती है, दूसरों की बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें तो ज्यादा अच्छा होगा।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
आज छोटी-मोटी स्वास्थ संबंधी समस्या बन सकती है, स्वभाव में चिड़चिड़ापन होगा, संबंधों में टकराव आने के योग बन रहे हैं, स्वार्थी लोगों से संपर्क में रहने के कारण नकारात्मक महसूस करेंगे, नौकरी में आपकी आय बढ़ सकती है, व्यवसायियों को आज लाभ होने वाला है।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
बेरोजगार जातकों को नौकरी मिलने का योग बन रहा है, आज आपके परिजनों का पर्याप्त समर्थन मिलने वाला है, घर के बच्चों के साथ काफी अच्छा समय व्यतीत करने का योग है, मीडिया और मार्केटिंग से जुड़े जातकों के लिए कार्य क्षेत्र में अच्छा नाम मिलने वाला है।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
कोई रिश्तेदार आपसे उधार धन मांग सकता है, सर्दी जुखाम के कारण बुखार की समस्या हो सकती है, सहकर्मियों के व्यवहार से मन खिन्न रहेगा, दांपत्य जीवन में अहंकार को बीच में ना आने दें, छोटी मोटी बातों को तूल देने से बचें।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
आज रात के समय माता पिता के साथ बैठकर उनकी सलाह अवश्य लें, समय का सार्थक उपयोग नहीं कर पाएंगे, आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा लेकिन आप भावुक होकर किसी के ऊपर विश्वास न करें, अपने जीवनसाथी से प्रेम व देखभाल के कारण निकटता बढ़ेगी।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
व्यापार में जोखिम उठाने का प्रयास कर सकते हैं, लोग आपकी अच्छाई का गलत लाभ ना उठाएं इसलिए कम से कम आज किसी को उधार ना दें, जीवन साथी के साथ घूमने जाने का प्लान बन सकता है, साझीदारी में किए गए कार्यों में धोखा मिलने का योग है।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
व्यापार-संपत्ति के अधिकार बढ़ेंगे, कहीं घूमने और पार्टी में जा सकते हैं, आपमें भरपूर दयालुता और उदारता रहेगी, मानसिक चिंताओं को दूर करने का प्रयास करें, बड़ों की सलाह आपके लिए अमृत तुल्य सिद्ध हो सकती है।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
‌वर्तमान के कार्यों पर अपना पूरा ध्यान बनाए रखें, मेहनत के अनुपात में अधिक लाभ होगा, आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा, विपरीत लिंग के लोग आपके प्रति आकर्षित होंगे, बच्चों को उनके मन की कोई वस्तु उपहार दे सकते हैं।

             🌹राधे राधे🌹
- हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 
विज्ञापन-

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने