कोरोना से एक महिला की मौत, 32 की जांच, गांव में हड़कंप

करमा-ककराही-सोनभद्र :
करमा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खैराही गांव में रामावती देवी पत्नी श्री नाथ सोनी की कोरोना से मृत्यु हो गई वे 55 वर्ष की थीं।
बता दें कि रामावती देवी एक सप्ताह पहले बीमार हो गई थीं जिससे उन्हें बी.एच.यू. वाराणसी में भर्ती कराया गया था, आज बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी ने परिजनों को जानकारी देने के लिए फोन किया तो पता चला कि रामावती देवी की आज भोर में ही मृत्यु हो गई है, प्राप्त सुचना के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही प्रभारी डाक्टर रामकुमार, अपने सहायक डाक्टर, फार्मासिस्ट, एल टी व स्वीपर को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पैक करते हुए परिजनों को शव वाहन के साथ दाह संस्कार के लिए दे दिया।
वहां मौजुद परिजनों व ग्रामीणों में 32 लोगों की जांच भी कोरोना किट से की गई जिसमें 03 लोग पॉजिटिव पाए गए।
कोरोना से मौत होने की खबर पर पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।


-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

विज्ञापन-

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने