तेज अनियंत्रित ट्रक ने दो गायों को कुचला, दोनों की मौत

रावर्ट्सगंज-सोनभद्र :
स्थानीय थाना क्षेत्र के छपका गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने दो गायों को धक्का मार दिया जिससे दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद नदिश हसन ने स्थानीय प्रशासन व एस.पी. टोल प्लाजा को सूचित किया वहीं नादिश हसन को भी हल्की चोट आई है। बता दें कि जिलें में छुट्टा पशुओं का बहुत आतंक है, यह छुट्टा पशु कहीं किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं तो कहीं सड़क पर इस तरह की घटना धट जाती है।
 प्रशासन भी आंख बन्द करके तमाशबीन बना हुआ है, किसान भी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे लोग जो गाय पालकर दूध पी लेने के बाद गाय को छोड़ देते हैं उसको अच्छे से नहीं रख पा रहे हैं उनके खिलाफ प्रशासन को  कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

             संवाददाता- योगेश मिश्रा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने