चतरा - सोनभद्र :
थाना रामपुर के बरकोनिया के पटना में किराने की दुकान पर अवैध देसी शराब पकड़ी गई।
पटना ग्राम के निवासी पिंटू जायसवाल की किराने की दुकान से रामपुर बरकोनिया थाना के एस.ओ. वीरेंद्र वर्मा ने छापेमारी के दौरान 50 लीटर अवैध देसी शराब पकड़ कर नाली में फेकवाया एवं तुरंत कानूनी कार्रवाई करवाते हुए जेल भेज दिया। ग्राम वासियों का कहना है कि इसके दुकान से बच्चे भी नशे की लत पकड़ रहे थे।
चतरा ब्लाॕक व्यूरो चीफ अवनीश कुमार देव की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज