राजगढ़- मिर्जापुर
दिनांक- 13 सितम्बर को जनपद मिर्जापुर विकास खण्ड राजगढ़ के खटखरीयाॅ पशु चिकित्सालय अंतर्गत पशु चिकित्सक डाo आलोक कुमार पांडेय, सहयोगी करन भारती, मनोज, अवधेश व अजीत द्वारा ग्राम पंचायत खोराडिह में पशुओं का राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम एन एडीसी के तहत खुरपका मुंहपका रोग नियंत्रण व बीमारी के पूर्ण उन्मूलन के लिए सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह बीमारी पशुओं के स्वास्थय के लिए नुकसानदेह है। यह अत्यंत संक्रामक व घातक विषाणु जनित रोग है।
इसकी चपेट मे गाय, भैस, बकरी,भेड़ आदि पालतू पशुओं के अलावा हिरन जैसे जंगली पशु भी आते है। तेज बुखार तथा बीमारी पशु के मुंह, मसोडे व जीभ के ऊपर- नीचे ओठ के अंदर का भाग खुरी के बीच की जगहों पर छोटे - छोटे दाने उपर आता है। धीरे- धीरे यह दाने आपस मे मिलकर बड़ा छाला बनते है और आगे चलकर घाव हो जाता है जिससे पशु जुगाली करना बंद कर देता है। इस बीमारी का इलाज टिकाकरण ही है।
संवाददाता- सतीश कुमार मिश्र की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज