राजगढ़- मिर्जापुर
जनपद मीरजापुर बिकास खंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत खोराडीह में गांव की समस्याओं को लेकर, लोगों की मदद को लेकर हमेसा सुर्खियों रहें भूपेन्द्र कुमार सिंह ग्राम पंचायत खोराडीह में लगे सोलर लाइटें जो कई वर्षों से खराब अवस्था में पड़ी हुयी हैं जिनमें से किसी के बैटरी तो किसी के बल्ब खराब हों चुके हैं उनकी मरम्मत को लेकर ग्राम प्रधान श्री रामेश्वर सिंह पटेल जी को अवगत कराया था जिसके फलस्वरूप कोई निष्कर्ष न निकलने के उपरांत अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग के तहत परियोजना अधिकारी, नेडा (बैकल्पिक ऊर्जा बिकास संस्थान )को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से अपनी मांगो को लेकर अवगत किया , नेडा की ओर प्रार्थना पत्र को निस्तारित करते हुए जानकारी दी गयीं की नक्सल प्रभावित क्षेत्र खोराडीह में वर्ष 2013-14 में 35नग सोलर लाइटें सार्वजनिक स्थलों पर उत्तर प्रदेश नेडा द्वारा स्थापित की गयीं थीं उक्त सोलर लाइटों की मरम्मत ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम निधि से कराया जाएगा
क्योंकि उक्त सोलर लाइटों की वारंटी समाप्त हों गयीं हैं उक्त प्रकरण के संबंध में फिर से ग्राम प्रधान श्री रामेश्वर सिंह पटेल जी को अवगत कराया गया वे अपनी मजबूरीयों को बताते हुए स्वयं आय के श्रोतों से हर सम्भव मदद के लिए दिलासा दिलाई किन्तु उक्त प्रकरण से संबंध में भूपेन्द्र कुमार सिंह सोलर लाइटों की मरम्मत कराने के संबंध में उक्त विभाग को निर्देशित करने या ग्राम पंचायत को सोलर लाइटों की मरम्मत कराने हेतु ग्राम निधि से धन खर्च करने हेतु अनुमति प्रदान करने, जिला पंचायती राज अधिकारी, पंचायती राज बिभाग को एक बार फिर से प्रार्थना- पत्र लिखा।
संवाददाता- सतीश कुमार मिश्र की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज