करमा-ककराही-सोनभद्र :
नव सृजित विकासखंड करमा के अन्तर्गत विकास अधिकारी न होने के कारण गांव का विकास बाधित हो रहा है। बताते चले कि ग्राम पंचायत धौरहरा, बहेरा, पगिया, बकाही, सिरसिया ठकुराई, सरौली, गड़ईगाड़ सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों में निवर्तमान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रमाकांत पाण्डेय का निलंबन होने के बाद उपरोक्त ग्राम पंचायतो का विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है, जबकी ग्राम प्रधानों का कार्यकाल अन्तिम चरण पर है ऐसे समय में सचिव न होने की समस्या बाधा बनी हुई है। इस मामले में फोन वार्ता मे जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि मामला हमारे जानकारी में है जिसका समाधान शीघ्र ही किया जायेगा, सचिव की नियुक्ति के लिए कार्यवाही हो रही है।
-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज