अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचान

अमौलीया-सोनभद्र :
 
सुकृत चौकी क्षेत्र के अमौलीयां गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट आने से हुई एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष कुमार दुबे पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम दुबौलियां, बरहनी जिला चंदौली मोटरसाइकिल से सुबह लगभग 7:00 बजे सोनभद्र की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहा था कि अमौलीया गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची सुकृत पुलिस ने शव की तलासी किया तो उसके जेब में से ड्राइविंग लाइसेंस मिला जिससे उसकी पहचान उपरोक्त अनुसार की गई तथा परिजनों को हादसे की सूचना देकर जिला अस्पताल पहुंचने को कहा गया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने