चोपन-सोनभद्र :
स्थानीय थाना क्षेत्र के ओबरी के पास रेलवे लाइन पर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
सुत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन कुमार यादव पुत्र बीरबल यादव उम्र 18 वर्ष निवासी बाबुराही राबर्ट्सगंज अपने ननिहाल राम लोचन यादव के घर 5 माह से ओबरी में रह रहा था जिसकी अगोरी स्टेशन दक्षिणी रेलवे लाइन खम्भा नम्बर 150/32 के समीप शव पड़ा हुआ था।
लोगों का कहना है कि रात दो बजे के लगभग चंदन मालगाड़ी की चपेट मेंआने से कट गया होगा। उपरोक्त घटना कैसे और किन कारणों से हुई अभी तक इसका खुलासा नही हो सका है।
मौके पर पहुंची चोपन पुलिस और जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
Tags:
न्यूज