सोनभद्र :
परिषदीय विद्यालय के चार दिव्यांग शिक्षकों का दिव्यांगता मानक कम पाए जाने पर सेवा समाप्ति का आदेश दे दिया गया है, जिसमें दो पुरुष शिक्षक व दो महिला शिक्षिका सम्मिलित हैं।
सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 10 वर्ष पूर्व परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में न्युक्त शिक्षकों की जांच का आदेश दिया गया था, जिसमें एडीएम द्वारा गठित जांच कमेटी द्वारा जांच में पाया गया कि विकास खंड राबर्ट्सगंज के बघुआरी में सहायक अध्यापक माया शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय अमौली द्वितीय में सहायक अध्यापक जय प्रकाश, प्राथमिक विद्यालय निपराज में राजेश कुमार द्विवेदी तथा विकास खंड म्योरपुर के प्राथमिक विद्यालय रासपहरी में सहायक अध्यापक सरला देवी की दिव्यांगता दिए गए मानक के अनुरुप नहीं है, अत: खंड शिक्षा अधिकारी को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर गोरखनाथ पटेल ने बताया कि इस मामले में शिक्षकों की सेवा समाप्त करते हुए इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज