परिवहन विभाग के कार्यालय में महिला लिपिक ने पुरुष लिपिक पर कराया मुकदमा

राबर्ट्सगंज-सोनभद्र :
कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत परिवहन विभाग कार्यालय में कार्यरत महिला लिपिक के साथ पुरुष लिपिक के द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा मालवीय पत्नी स्व० सूर्यकान्त मालवीय निवासी हर्ष नगर कालोनी राबर्ट्सगंज सोनभद्र जो कि परिवहन विभाग कार्यालय लोढ़ी सोनभद्र में लिपिक पद पर कार्यरत है ने थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राबर्ट्सगंज सोनभद्र को दिनांक 10/09/2020 को क्राइम संख्या 616/20, धारा- 504, 506, 509 के तहत अतुल कुमार सिंह पुत्र स्व० रमाशंकर सिंह लिपिक परिवहन विभाग कार्यालय लोढ़ी सोनभद्र निवासी वाराणसी के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि प्रार्थिनी उषा मालवीय वरिष्ठ सहायक लिपिक सोनभद्र परिवहन विभाग कार्यालय में कार्यरत है तथा शांतिप्रिय महिला है व अपने पति के स्थान पर मृतक आश्रित नौकरी कर रही है वहीं परिवहन विभाग कार्यालय सोनभद्र में लिपिक के पद पर कार्यरत अतुल कुमार सिंह पता नहीं क्यों मुझ प्रार्थिनी को परेशान करते रहते हैं, दिनांक 08/09/2020 को अतुल कुमार सिंह मेरे कक्ष में आकर मुझे उल्टा सीधा कहने लगे जिसकी शिकायत मैंने आरटीओ से किया था, कल दिनांक 09/09/2020 को लगभग 4:30 बजे अतुल मेरे कक्ष में आए और आते ही गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए उस समय मौजुद कार्यालय स्टाफ व कुछ जनता के सामने ही मेरा हाथ पकड़ घसीटते हुए कमरे से बाहर करने लगे, अतुल सिंह द्वारा मेरे साथ बार-बार अभ्रदता करके मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा, मान-सम्मान घटाया जा रहा है, अगर प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र पर विचार नही किया गया तो किसी दिन मेरे साथ कोई बड़ी घटना अतुल सिंह द्वारा की जा सकती है।

- जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने