जांच करने वाले एल.टी. को हुआ कोरोना, अस्पताल परिसर हुआ सेनिटाइज, जरुरी स्वास्थ्य सेवाएं रहेगी जारी

 केकराही-सोनभद्र :
प्रा०स्वा०केन्द्र केकराही में कार्यरत कोरोना जाँच करने वाले एल.टी. राहुल सिंह को कोरोना हो गया है जिससे राहुल को क्वारंटीन कर दिया गया है। वहीं आज पूरे अस्पताल परिसर को सेनिटाइज करते हुए प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है तथा अस्थायी रूप से कैम्पस के बाहर ही रोगियों के इलाज की व्यवस्था की गई है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा०आर. कुंवर ने बताया कि स्वास्थ्य सम्बंधी कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा, कोरोना की जाँच लगातार होती रहेगी।
दवा की कोई कमी नहीं है और किसी को कोरोना से डरने की कोई जरूरत भी नहीं है केवल जरुरी सावधानी रखने मात्र से ही कोरोना से बचा जा सकता है जैसे कि मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी बना कर रहें, केवल आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकलें, सेनिटाइजर का प्रयोग करें, बाहर से आनें के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं, जूता चप्पल बाहर निकाल कर ही घर में प्रवेश करें, सर्दी जुखाम से खबराऐं नहीं, चाय के स्थान पर काढ़े का सेवन करते रहें।
बता दें कि लगभग दस दिन पूर्व कोरोना जांच करने वाले एल.टी. सुधीर सिंह को भी कोरोना हो गया था लेकिन अब वे बिल्कुल स्वस्थ्य हैं।

- जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने