सन्तान प्राप्ति व लम्बी उम्र की कामना के लिए महिलाओं नें रखा जीवितपुत्रीका व्रत

राजगढ़ -मिर्जापुर :
आज दिनांक- 10 सितम्बर 2020 को विकास खण्ड राजगढ़ के खोराडिह में महिलाओं नें अपने सन्तान की सुखी और दीर्धायु होने के लिए माताओं ने जीवितपुत्रीका व्रत रखा। बता दें कि इस व्रत को निर्जला किया जाता है, कुछ जगहों पर इसे जिउतिया के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर सभी महिलाओं नें सामूहिक रूप से हनुमान मंदिर, शिवमंदिर पर एकत्रित होकर कोविड- 19 के नियमों का पालन करते हुए एक दुसरे से दो गज की दूरी रखते हुए सावधानी पूर्वक पूजा-अर्चना किया।

    संवाददाता- सतीश कुमार मिश्र की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने