राबर्ट्सगंज- सोनभद्र
रावर्ट्सगंज शहर में स्थित निजी चिकित्सालय में बिल भुगतान न होने से मां-बच्चा दोनो को जुलाई माह से बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को संज्ञान में लेते हुये शोर्ड संस्था के अध्यक्ष रीना सिंह ने पीड़ित परिवार की माँ मूर्ति देवी से बात कर आश्वासन दिया कि मैं जिलाधिकारी महोदय से बात कर आपको तथा आपकी बेटी को बंधन मुक्त कराउंगी।
बता दें कि एक निजी चिकित्सालय में बिल का भुगतान न करने पर माता व नवजात शिशु को बंधक बनाने का मामला रविवार को एक ट्वीट के माध्यम से प्रकाश में आते ही पुलिस प्रसाशन व निजी चिकित्सालय में हड़कंप मच गया। आज दिनांक 01 सितम्बर 2020 मंगलवार को शोर्ड संस्था के अध्यक्ष रीना सिंह व समाजसेवी आशीष मिश्रा ने पीड़ित को सहारा हॉस्पिटल में पहुँच कर चिकित्सालय के प्रबंधन व डॉक्टर के.पी.पटेल से बात करके आदिवासी दलित महिला एवं नवजात को बिना कोई बकाया बिल दिये मुक्त कराया।
इस मौके पर अध्यक्ष रीना सिंह ने कहा कि विषम परिस्थितियों में गरीब असहायों के लिए शोर्ड संस्था नि:स्वार्थ भाव से सेवा के लिये सदैव तत्पर है।
- जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज