हिन्दी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय बेबीनार संपंन्न

सोनभद्र :
हिंदी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार संपन्न हुआ। महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान भरहरी सोनभद्र द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित एक दिवसीय बेविनार हिंदी भाषा के मर्मज्ञ परम श्रद्धेय डॉ क्षमा शंकर पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में  डॉक्टर पांडेय जी ने बताया कि हिंदी भाषा को व्यवसाय परक बनाने की जरूरत है, इसे  अपनाने की जरूरत है। "हिंदी और हिंदी भाषा" विषय पर आयोजित यह पहला बेबीनार रहा जिसका आयोजन डॉक्टर बृजेश महादेव ने किया। डॉक्टर बृजेश महादेव ने बताया कि 135 करोड़ आबादी वाले हिंद देश में मात्र 52 करोड़ लोग ही हिंदी भाषा बोलते हैं जबकि हर हिंदुस्तानी को हिंदी भाषा आनी चाहिए।
वेबीनार में बतौर प्रवक्ता डॉ दीनानाथ एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी सीएमपी डिग्री कॉलेज प्रयागराज ने हिंदी को और व्यापक बनाने पर जोर दिया साथ ही शासन द्वारा संपूर्ण भारत में पहल कराने की बात रखी, डॉ भुवनेश्वर दुबे असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी एस एस पी डी कालेज मड़िहान मिर्जापुर ने सरकारी दफ्तरों में भी हिंदी में कामकाज करने पर जोर दिया, श्री उपेंद्र देव पांडेय असिस्टेंट प्रोफेसर एस एम पीजी कॉलेज वाराणसी ने विषय को आलोकित किया, राजकीय इंटर कालेज के प्रवक्ता अशोक कुमार आवक ने हिंदी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला, श्री संजय कुमार सिंह शोध छात्र हिंदी अध्ययन शाला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन मध्य प्रदेश, श्री हृदेश कुमार सिंह एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र, श्री अजय कुमार सिंह प्रवक्ता यस यस  महाविद्यालय मिर्जापुर, गयासुद्दीन शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र, राम सूरत सिंह शिक्षक बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र, ने हिंदी भाषा विषय पर अपने विचार रखें। डॉक्टर स्वाहिद्दुल इस्लाम असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी यस आर एम  विश्वविद्यालय चेन्नई, तमिल नाडु, सुनील दूबे व सुधा राय बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, डॉक्टर चंद्रभान प्रसाद बेसिक शिक्षा परिषद गोरखपुर, डॉ वेद प्रकाश वेदी असिस्टेंट प्रोफेसर साकेत महाविद्यालय फैजाबाद श्री संतोष कुमार बैस माध्यमिक शिक्षा परिषद छत्तीसगढ़, श्री  विमल मिश्र एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र सहित तीन दर्जन विद्व जनों की उपस्थिति में वेबिनार संपन्न हुआ। सभी वक्ताओं ने जोर दिया कि हिंदी भाषा को देश की राष्ट्रभाषा के रूप में अपनाने की जरूरत है और राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर इसे व्यापक बनाने की जरूरत है, हिंद देश में रहने वाले हर हिंदी को हिंदी भाषा का बोध आवश्यक है तभी हमारा हिंदी दिवस मनाना सार्थक होगा, अंत में हिंदी दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के इस वेबीनार को संपन्न कराने के लिए डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह महादेव को सभी ने धन्यवाद दिया। डॉक्टर बृजेश द्वारा हर महीने इस तरह के कार्यक्रम का गूगल मिट द्वारा आयोजन किया जा रहा है जो एक  अनुकरणीय पहल है।

            - अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट 
विज्ञापन 


विज्ञापन के लिए संपर्क करें-

Mo.- 9935694130, 9936422596 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने