म्योरपुर-सोनभद्र :
थाना क्षेत्र के बलियरी गांव में आज सुबह ससुर से नाराज बहु ने ससुर की निर्मम हत्या कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ससुर प्रसिद्धन पुत्र ननकू उम्र 75 वर्ष घरेलु काम काज को लेकर अपनी बहु फुलवसिया को डांट रहे थे तभी ससुर की डांट सुनकर गुस्से में बहु ने ससुर को हल में लगने वाले कसना से गर्दन और पेट में प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय मृतक के दोनों पुत्र खेत में सावां की मड़ाई करने गए थे, दोनों पुत्र लगभग 10 बजे घर लौटे तो घर के बरामदे में अपने पिता का शव देखकर सन्न रह गए फिर छोटे पुत्र रामनरायन ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अपराधी बहु को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर लिया।
हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।
-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज