राजगढ़-मिर्जापुर :
विकास खण्ड राजगढ़
क्षेत्र लखनऊ, काशी प्रांत के विंध्याचल विभाग, जनपद मिर्जापुर में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक परम आदरणीय श्री सोहन सिंह सोलंकी जी का प्रवास रहा, प्रांत संयोजक परम आदरणीय श्री सत्य प्रताप जी एवं रेनुकूट के जिला सहसंयोजक श्री संदीप गुप्ता जी के साथ भदोही औराई से होते हुए माननीय राष्ट्रीय संयोजक जी का मिर्जापुर आगमन हुआ।
चील्ह मोड़ पर जिले के गणमान्य निवासियों जिनके प्रयास से सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ मा० राष्ट्रीय संयोजक जी माँ विंध्यवासिनी देवी के दर्शन हेतु निकले जहां नगर विधायक विंध्याचल के तीर्थ पुजारी परम आदरणीय श्री रत्नाकर मिश्रा जी के संरक्षण में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कार्यक्रम एवं मिलन कार्यक्रम हुआ।
आदरणीय राष्ट्रीय संयोजक जी द्वारा कचहरी परिसर में सहकारी बैंक के प्रांगण में कार्यकर्ताओं से भेंट का कार्यक्रम हुआ। जहां मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष श्री राम चन्द्र शुक्ला जी, विभाग संयोजक अविनाश जी द्वारा स्वागत किया गया। आदरणीय राष्ट्रीय संयोजक जी द्वारा ओजस्वी संबोधन के बाद विभाग अध्यक्ष आदरणीय विद्याभूषण जी द्वारा भाषण हुआ।
मिलन कार्यक्रम के उपरांत जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष आदरणीय श्री अमित सिंह के द्वारा अतिथि गणों का स्वागत किया गया। इसके बाद नवीन जिला बने चुनार के लिए प्रस्थान किया गया।
चुनार में कार्यकर्ताओं से मिलन एवं चुनार भ्रमण करने के पश्चात विभाग मंत्री श्री डा. जयदीप जी के नेतृत्व में हनुमान जी की प्रतिमा देकर चुनार जिले के समस्त पदाधिकारियों द्वारा भाई साहब का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय संयोजक जी वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर क्षेत्र सत्संग प्रमुख परम आदरणीय माननीय दिवाकर जी, विभाग अध्यक्ष परम आदरणीय श्री विद्या भूषण जी, जिला अध्यक्ष परम आदरणीय श्री रामचंद्र शुक्ल जी, विभाग मंत्री परम आदरणीय श्री डॉ जयदीप जी जिला, मंत्री परम आदरणीय श्री जगन्नाथ केसरवानी जी, जिले के कोषाध्यक्ष आदरणीय पंकज टंडन जी, जिले के सह मंत्री आदरणीय श्री उमाशंकर जी, मिर्जापुर जिले के सहसंयोजक श्री गोपाल केसरवानी जी, जिले के बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख श्री रणविजय जी, जिले के मिलन केन्द्र प्रमुख श्री राम जी यादव, नगर मंत्री श्री रूपनारायण जी, जिला कॉलेज विद्यार्थी संपर्क प्रमुख श्री सुब्रत जी, नगर संयोजक श्री राहुल केसरवानी जी, नगर सहसंयोजक श्री विष्णु जी, नगर सुरक्षा प्रमुख श्री पवन जी, नगर गौरक्षा प्रमुख श्री प्रथम जी, नगर बलोपासन प्रमुख श्री सोनू जी, कोंन प्रखंड सहसंयोजक श्री करुणेंद्र जी, श्री अवधेश पाण्डेय जी, सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले किशन जी, अंबर जी, अरविंद जी, श्री राधे श्याम जी, श्री आकाश जी ,श्री वीरेंद्र जी, श्री प्रदीप यादव के साथ सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
चुनार जिले से जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष साहनी
जिला मंत्री श्री गोपाल जी, जिला सह मंत्री श्री प्रमोद जी, जिला संयोजक श्री आशीष जी, सह संयोजक श्री अभय जी, हिंदूवादी सामाजिक कार्यकर्ता श्री सौरभ जी, नगर मंत्री श्री चेतनारायण जी, की साथ भारी मात्रा में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags:
न्यूज