करमा-सोनभद्र :
करमा थाना क्षेत्र के केकराही बाजार में कल शनिवार को पांच दवा बीज की दुकानों पर छापेमारी कर कीटनाशक दवाओं का सेम्पल लिया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, पायरेसी कंट्रोल सिस्टम प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार तथा स्थानीय पुलिस के साथ केकराही बाजार में पांच दुकानों पर छापेमारी करके कीटनाशक दवाओं का सेम्पल लिया गया, जिसमें रीजेंट, नेटिवो, फेम इत्यादि दवाइयां नकली पाई गईं।
-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज