सोनभद्र (उ0प्र0)
इंजीनियर्स पितामह इं0 मोक्ष्गुण्डम विश्वेश्वरैया जी के 159 वें जन्मदिवस (अभियंता दिवस) एवं
डिप्लोमा इंजीनियर्स के महानायक स्व0 इं0 आर0 के0 दत्ता जी की 32 वीं पुण्य तिथि- 15 सितम्बर के शुभ अवसर पर इन्हें स्मरण कर सादर नमन करते
हुए डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संघ भवन लोक निर्माण विभाग में किया गया।
सर्वप्रथम इंजीनियर्स पितामह मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी एवं स्वर्गीय आरके दत्ता जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। फिर दीप प्रज्वलन कर उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी ने अपने विचार प्रकट किए।
हवन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के सदस्यों ने 12 यूनिट रक्तदान कोविड-19 महामारी के दौरान भी करते हुए स्वर्गीय आरके दत्ता जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
तत्पश्चात गरीब असहाय को लंच पैकेट का वितरण कर भोजन कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजी. ओपी सिंह, इंजी. सुनील पांडे, इंजी. वी के शर्मा, इंजी. जितेंद्र तिवारी ,इंजीनियर संतोष कुमार सिंह, इंजी. सत प्रकाश, इंजी. संजय विश्वकर्मा एवं इंजीनियर रितेश विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में डिप्लोमा इंजीनियर सम्मिलित हुए।
- गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट
नोट :- आप हमें WhatsApp No. 9935694130 पर अपनी खबरें व विज्ञापन भेज सकतेे हैं।
Tags:
न्यूज