राबर्ट्सगंज-सोनभद्र :
नगर के बढ़ौली चौराहे पर महाराष्ट्र सरकार के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने हांथ में पोस्टर पर फिल्म अभिनेत्री कंगना की फोटो लगाकर प्रदर्शन करते हुए महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अंशु अग्रहरी व मंजू गिरी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जिस तरह से एक महिला के विरूद्ध कार्रवाई कर उनका घर और अफिस तोड़ दिया है यह गैर कानूनी है। महिला कार्यकर्ताओं ने कंगना के पक्ष में नारेबाजी करते हुए महाराष्ट्र सरकार को चूड़ी भेजने का ऐलान किया और कहा कि महाराष्ट्र सरकार को चुड़ी पहनना चाहिए। वहीं पुष्पा सिंह ने शिवसेना के साथ ही कांग्रेस पार्टी के लिए भी कहा कि वे अपनी चुप्पी तोड़े।
प्रदर्शन करने वालों में संगीता पाठक, कोमल पाण्डेय, सरोज केसरी, मीना, बिमला, मीनू चौबे, नीतू, रितु आदि मौजूद रहीं।
- जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज