एशियन एजुकेशन अवार्ड से डॉ. बृजेश कुमार सिंह हुए सम्मानित

सोनभद्र  :
शिक्षक दिवस के अवसर पर  बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र में कार्यरत शिक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पल्हारी-2 नगवा सोनभद्र को एशियन एजुकेशन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद ही नहीं बल्कि मंडल में एक दर्जन से अधिक विद्यालयों एवं पुस्तकालयों को स्थापित कर शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दिया जा रहा है, साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र में तैनात होकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 2002 से नवनिहालों को संवारने का कार्य कर रहे हैं। तथा दर्जनों गरीब बच्चों को उनकी पढ़ाई पूरी करने का सपना भी साकार कर रहे हैं। शिक्षक के साथ आप एक साहित्यकार भी है अब तक एक दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। यह जनपद, प्रदेश ही नहीं देश के लिए गौरव की बात है कि डा बृजेश कुमार सिंह  को "शिक्षा समुदाय के लिए योगदान" सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार "एशियन एजुकेशन पुरस्कार" से सम्मानित किया गया। डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह इसी वर्ष नेशनल बिल्डर अवार्ड एवं राज्य आइ. सी. टी. अवार्ड के लिए भी चयनित हुए है। काइट्स प्रोडक्शंस द्वारा संचालित एशियन एजुकेशन अवार्ड्स का उद्देश्य उन संगठनों और शिक्षाविदों को सम्मानित करना है जो अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हैं और शिक्षा समुदाय में उनके सराहनीय योगदान किया हो। शिक्षक दिवस के अवसर पर 200 से अधिक स्कूलों और शिक्षकों  को एशियन एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
टीम एशियन एजुकेशन अवार्ड्स 2020 डॉ बृजेश कुमार सिंह की उपलब्धियों  एवं "शिक्षा समुदाय के लिए योगदान" सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के लिए बधाई देती हैं और आशा करते हैं कि आप शिक्षा समुदाय के विकास के लिए अपना कार्य जारी रखेंगे।

             - गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

विज्ञापन के लिए संपर्क करें-

मो. 9935694130

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने