विजयादशमी के पावन अवसर पर गरीबों तथा विकलांगो में 151 कम्बल दान देकर प्राप्त किया आशीर्वाद

रॉबर्ट्सगंज-सोनभद्र :

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपराज में नवमी के शुभ अवसर पर गरीबों को कंबल बाटा गया। ग्राम पंचायत निपराज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवमी पर निपराज निवासी हिंदी प्रवक्ता दिलमोहन सोनी जी और उनके बड़े भाई बाल कृष्ण सोनी जी के द्वारा गरीबों तथा विकलांगो को 151 कम्बल दान देकर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा साथ में भोजन भी कराया। वहीं अपने गुरु तथा अतिथियों को 21 शाल भेट कर उनका भी आशीर्वाद प्राप्त किया।

संवाददाता - योगेश कुमार मिश्र की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने