आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
20/10/2020
पञ्चाङ्ग
शुद्ध आश्विन शुक्ल पक्ष 04 मंगलवार :
तिथि : चतुर्थी दिन 04:40 तक
नक्षत्र : अनुराधा दिन 09:37 तक
योग : सौभाग्य दिन 04:09 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:20 बजे
सूर्यास्त - शायं 05:40 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : चित्रा तिथि 8 शनिवार रात्रि 04:05 (10 अक्टूबर) से
तिथि 08 शनिवार दिन 01:46 तक (24 अक्टूबर) तक
सूर्य नक्षत्र संक्रांति फल : खण्डवृष्टि योग
दिशाशूल - उत्तर
राहुकाल वास - पश्चिम
मूल विचार : ज्येष्ठा/मूल तिथि 04 मंगलवार दिन 09:37 (20 अक्टूबर) से
तिथि 06 गुरुवार दिन 07:29 तक (22 अक्टूबर) तक
रेवती/अश्विनी तिथि 13 गुरुवार दिन 01:15 (29 अक्टूबर) से
तिथि 15 शनिवार सायं 06:19 तक (31 अक्टूबर) तक
पंचक विचार : तिथि 09 रविवार रात्रि 07:29 (25 अक्टूबर) से
तिथि 14 शुक्रवार दिन 03:43 तक (30 अक्टूबर) तक
भद्रा : तिथि 04 मंगलवार दिन 04:40 (20 अक्टूबर) तक
पर्व-मुहूर्त : वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी, स्थायिजययोग, रोग विमुक्त स्नान, ।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
व्यवसाय से जुड़े जातकों का वर्चस्व कम होगा, परिवार के किसी सदस्य को लेकर चिंता बनी रहेगी, अपनी ऊर्जा का सही प्रयोग नहीं कर पाएंगे, भाइयों से संबंध मधुर रखें, दांपत्य जीवन में कड़वाहट हो सकती है, पुराने रोग उभरने का योग भी बन रहा है।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
आपको कर्ज लेने से बचने की आवश्यकता है, नौकरी में सहकर्मियों से प्रोत्साहन प्राप्त होगा, भौतिक भोग विलास के साथ दिन बिताएंगे, संतान के आचरण और व्यवहार से आनंदित रहेंगे, दूसरों की सहायता से आत्म संतोष की अनुभूति होगी।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
नया काम शुरू करने से पहले अपनी तैयारी अवश्य कर लें, स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहने वाला है, आप का दिन बहुत ही अच्छा व्यतीत होने वाला है, कार्यक्षेत्र में अपनी स्वतंत्र पहचान बनाने में कामयाब हो पाएंगे, आपकी सलाह लोगों के बहुत काम आने वाली है।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
बड़े अनुबंधों से जुड़ने का मौका मिलेगा, बातचीत से विवादों को सुलझा लेंगे, घर की साज-सज्जा में धन खर्च होने वाला है, ऑफिस में महत्वपूर्ण काम अपने हाथ में ले सकते हैं, प्रेम संबंधों को पारिवारिक सहमति मिल सकती है, बच्चों की पढ़ाई में पूरी सहायता करेंगे, किसी बड़े कांटेक्ट से जुड़ सकते हैं।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
नजदीकी लोग आपसे नाराज हो सकते हैं, जिन लोगों ने कैरियर में हाल ही में बदलाव किया है उन्हें समस्या हो सकती है, विद्यार्थियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, अनावश्यक जल्दी बाजी ना करें, दूसरों की सलाह पर पूरी तरह निर्भर बिल्कुल ना रहे।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
जीवन साथी आपसे प्रसन्न रहने वाला है, साहित्य और कला क्षेत्र में करियर बना सकते हैं, धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलने वाली है, मन में सकारात्मकता आ सकती है, प्रतिष्ठित लोगों के संपर्क मजबूत रहेंगे।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
सरकारी कार्यों में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, प्रेमी जन के साथ घूमने जा सकते हैं, आपके जूनियर आप से सीखने का प्रयास करेंगे, धन की समस्या का हल मिलेगा, पूजा पाठ में व्यस्तता बनी रहेगी, जल्दबाजी और भावुकता में किसी भी प्रकार का निर्णय ना लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों की आय आज बढ़ने वाली है, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, ऑफिस और घर दोनों जगह बहुत अच्छा माहौल बना रहेगा, घर में अचानक रिश्तेदार आ सकते हैं, राजनीतिक लोगों की यात्रा के योग बन रहे हैं।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
जीवनसाथी की बात का बुरा ना माने, रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा, उधार दिया हुआ धन अटक सकता है, बेवजह के खर्चे बढ़ने के योग भी बन रहे हैं, खानपान पर विशेष नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
नया कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी, अविवाहित लोगों का विवाह निश्चित हो सकता है, अपनी जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन करेंगे, व्यापार में आर्थिक प्रगति होने का योग भी बन रहा है ।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
कठिन समस्याओं को आसानी से हल कर लेंगे, उलझे हुए मामले आज सुलझ सकते हैं, विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बहुत ही खास होने वाला है, कार्यक्षेत्र में आपको नए मौके मिलेंगे, अधिकारी वर्ग आपके विचारों का समर्थन करेंगे।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
गृहस्थ जीवन में विचारों का तालमेल कम बन पाएगा, आकस्मिक खबर सुनने को मिल सकती है, विरोधी आपकी शिकायत कर सकते हैं, नकारात्मक विचारों के कारण आपके पूर्व नियोजित योजनाओं पर प्रभाव पड़ सकता है, अपने मित्रों की सलाह पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
🌹 राधे राधे🌹
Tags:
राशिफल