आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
24/10/2020
पञ्चाङ्ग
शुद्ध आश्विन शुक्ल पक्ष 08 शनिवार :
तिथि : अष्टमी दिन 11:28 तक
नक्षत्र : उ.षा. प्रातः 06:45 तक
योग : घृति दिन 07:10 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:23 बजे
सूर्यास्त - शायं 05:37 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : चित्रा तिथि 8 शनिवार रात्रि 04:05 (10 अक्टूबर) से
तिथि 08 शनिवार दिन 01:46 तक (24 अक्टूबर) तक
सूर्य नक्षत्र संक्रांति फल : खण्डवृष्टि योग
दिशाशूल - पूर्व
राहुकाल वास -पूर्व
मूल विचार :
रेवती/अश्विनी तिथि 13 गुरुवार दिन 01:15 (29 अक्टूबर) से
तिथि 15 शनिवार सायं 06:19 तक (31 अक्टूबर) तक
पंचक विचार : तिथि 09 रविवार रात्रि 07:29 (25 अक्टूबर) से
तिथि 14 शुक्रवार दिन 03:43 तक (30 अक्टूबर) तक
भद्रा : नहीं
पर्व-मुहूर्त : महाष्टमी व्रत, अन्नपूर्णा परिक्रमा, श्री दुर्गा महा नवमी, स्वाति का सूर्य दोपहर 01:46 से, सर्वार्थसिद्धियोग, वस्तुक्रय, पशुक्रय मुहूर्त।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
घर में उत्सव के सामान माहौल बना रहेगा, प्रणय संबंधों को पर्याप्त समय दे पाएंगे, कार्यक्षेत्र में जल्दी से सफलता मिलने के लिए आतुरता बनी रहेगी, आज कुछ नया ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं, नया घर खरीदना है तो आज का दिन बहुत ही शुभ है।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
आर्थिक दृष्टि से आज का समय बहुत ही उत्तम रहने वाला है, अपने आप पर भरोसा बनाए रखें, दांपत्य संबंधों में आपसी विश्वास बना रहेगा, मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, कार्य क्षेत्र में नए समझौते हो सकते हैं।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
लोग आपके व्यवहार से दुखी हो सकते हैं, कार्य में जटिलता का सामना करना पड़ सकता है, खांसी जुखाम हो सकती है इसे हल्के में ना लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा, भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, आज आपके बनते हुए कार्यों में बाधा आने की संभावना बनी रहेगी, मानसिक अस्थिरता को दूर करने का प्रयास करें।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह बढ़ा रहेगा, दांपत्य जीवन में आपसी समझ बढ़ेगी, अपने व्यक्तित्व के विषय में दूसरों की राय जानने का प्रयास कर सकते हैं, आपके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन होने की संभावना है।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
स्वास्थ का चेकअप कराने के लिए जागरूक रहेंगे, लगातार मेहनत भरे शेड्यूल के कारण कुछ नया करने की योजना बना सकते है, अधूरे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे, व्यापार की गति सामान्य रहेगी।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
मानसिक दबाव महसूस कर सकते हैं, इसलिए मन में कुंठा ना पाले, गरिष्ठ और तेल युक्त भोजन बिल्कुल न न करें, अपने काम को व्यवस्थित करने का प्रयास कर सकते हैं, बाहर का भोजन करने से आज बचें, प्रेम संबंधों में गलतफहमी ना आने दें।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
परिवार को लेकर कई तरह के असमंजसता बनी रहेगी, अहंकारी व्यक्तित्व वाले लोगों को अपमान का घूंट पीना पड़ सकता है, धूल और धूप के कारण एलर्जी की समस्या बन सकती है, मेहनत के अनुपात में आज लाभ कम मिलने वाला है, सामाजिक मामलों में ज्यादा सक्रियता ना रखें।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
अपनी पढ़ाई और कैरियर को लेकर गंभीर बने रहेंगे, व्यापार में कोई बड़ा ऑर्डर मिलने का योग बन रहा है, सभी कार्य व्यवस्थित रूप से पूर्ण कर लेंगे, अपनी उर्जा का सदुपयोग कर पाएंगे, परिश्रम का फल अच्छा मिलेगा।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
मन में वासना और कुंठा की भावना बनी रहेगी, पढ़ाई और कैरियर को लेकर तनाव बना रह सकता है, धन से जुड़े मामलों के लिए आज का दिन शुभ नहीं है, अपरिचित लोगों से दूरी बनाए रखें, आज आपको जोड़ों में में दर्द की समस्या बन सकती है।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
आप की आय में वृद्धि होने वाली है, घर में परिवर्तन करने की योजना कर सकते हैं, कारोबार में विस्तार का योग बन रहा है, स्वच्छता और रखरखाव को लेकर घर में परिवर्तन कर सकते हैं, आपकी सभी कार्य सहजता से पूर्ण हो जाएंगे।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
थायराइड के रोगियों को शरीर में दर्द की समस्या बनी रह सकती है, अपने नैतिक मूल्यों से समझौता ना करें, शत्रु आपके विरुद्ध सक्रिय हो सकते हैं, वाहन चलाते समय सावधानी रखने की आवश्यकता है, जीवन साथी से नोकझोंक होने की संभावना बनी रहेगी।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
सभा में भिन्नता के कारण लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, परिवार और कैरियर दोनों के बीच उत्तम संबंध में बना रहेगा, बच्चों को गिफ्ट खरीद कर दे सकते हैं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए मेहनत करने की आवश्यकता है, प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क बना रहेगा।
🌹 राधे राधे🌹
Tags:
राशिफल