आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
25/10/2020
पञ्चाङ्ग
शुद्ध आश्विन शुक्ल पक्ष 09 रविवार :
तिथि : नवमी दिन 11:14 तक
नक्षत्र : श्रवण प्रातः 07:05 तक
योग : गण्ड रात्रि 04:45 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:23 बजे
सूर्यास्त - शायं 05:37 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : स्वाति तिथि 8 शनिवार दिन 01:46 (24 अक्टूबर) से
तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) तक
सूर्य नक्षत्र संक्रांति फल : सामान्यवृष्टि योग
दिशाशूल - पश्चिम
राहुकाल वास - उत्तर
मूल विचार :
रेवती/अश्विनी तिथि 13 गुरुवार दिन 01:15 (29 अक्टूबर) से
तिथि 15 शनिवार सायं 06:19 तक (31 अक्टूबर) तक
पंचक विचार : तिथि 09 रविवार रात्रि 07:29 (25 अक्टूबर) से
तिथि 14 शुक्रवार दिन 03:43 तक (30 अक्टूबर) तक
भद्रा : नहीं
अभिजीत मुहूर्त : दिन [11:37 से12:22] तक
विजय मुहूर्त : दिन [01:52 से 02:37] तक
पर्व-मुहूर्त : श्री दुर्गा महा नवमी व विजया दशमी, रोग विमुक्त स्नान, नव वस्त्र धारण, पूर्व दक्षिण दिशा यात्रा, नया अन्न भक्षण, औषधि सेवन, नौका विहार, धन्यछेदन, अभिजीत मुहूर्त, विजय मुहूर्त, नवमी हवन, श्री दुर्गा विसर्जन, शमी पूजन, अपराजिता पूजन, नीलकंठ दर्शन, सर्वार्थसिद्धियोग, यायिजययोग, वस्तुक्रय, पशुक्रय-विक्रय मुहूर्त।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
व्यवसायिक यात्रा होने का योग बन रहा है, आयात निर्यात से जुड़े कारोबार में धन लाभ होने वाला है, मेडिकल से जुड़े जातकों के लिए समय बहुत ही अच्छा चल रहा है, परिश्रम का बेहतरीन परिणाम मिलने वाला है, नए काम की जिम्मेदारी मिल सकती है।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
नौकरी में बदलाव करने के विचार आपके मन में पनप सकता है, आत्म सम्मान की चिंता आपको हो सकती है, गृह सुख में वृद्धि होने वाली है, कार्यक्षेत्र में भागदौड़ रहेगी, पिता के साथ संबंध मधुर बने रहेंगे, शरीर में दर्द की समस्या हो सकती है।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
नौकरी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, अपनी गलतियों की जिम्मेदारी दूसरों पर ना डालें, परिजनों की चिंता बनी रह सकती हैं, अनावश्यक खर्च ना करें क्योंकि आज आपका बजट बिगड़ने वाला है, कठोर निर्णय लेने से आपको बचने की आवश्यकता है।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
परिस्थितियों का उचित आकलन करने में कठिनाई आ सकती है, परिजनों से शुभ समाचार मिलने वाला है, पैतृक व्यवसाय में उन्नति होगी, दिनचर्या थोड़ी अस्त-व्यस्त जरूर रह सकती है, अपनी वाणी के द्वारा महत्वपूर्ण कार्य पूरा करने में आसानी होगी।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
व्यापार में नए अनुबंध बिल्कुल न करें अन्यथा हानि होने की संभावना बनी रहेगी, गृहस्थ जीवन में तनाव बना रह सकता है, आप अपनी कार्यशैली में बदलाव करें, परिवार को पूरा समय नहीं दे पाएंगे, आफिस से आपके ऊपर अच्छे कार्य करने का दबाव बन सकता है।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रह सकती है, काम में मन नहीं लगेगा, मन में किसी प्रकार का अज्ञात भय बना रहेगा, बच्चों के व्यवहार से नाराजगी रहेगी, दोपहर के बाद स्थिति कुछ सुधार सकती है, आज अधूरे कार्य पूरे करने पड़ेंगे।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
आज घर पर आराम करें, फिलहाल धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है, किसी पर क्रोध न करें, मन में निराशा के विचार उभर सकते हैं, नजदीकी लोग आपकी अपेक्षा के मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
बच्चों के साथ कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं, लेखन और प्रकाशन से जुड़े लोगों के लिए नए अवसर मिल सकते हैं, अपने विचारों को दूसरे के सामने बड़ी दृढ़ता से पेश करेंगे, दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी, प्रणय संबंधों को लेकर कुछ सोच विचार जरूर कर सकते हैं।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
आपके स्वभाव में कुछ रूखापन बना रहेगा, परिवार में झगड़ा हो सकती है, घर की बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान करें, विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान आ सकता है।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
जीवन साथी आपका खास ध्यान रखने वाला है, नया वाहन खरीदने का विचार बना सकते हैं, मन में नई योजनाओं को लेकर उत्साह बना रहेगा, लोग आप से काफी प्रभावित रहेंगे।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
आज आपका दुकान या शोरूम के रख रखाव आदि में धन खर्च होने वाला है, लोगों के बहकावे में आकर किसी भी प्रकार का निर्णय न लें, आपका धन खराब हो सकता है, आक्रामक रुख अपनाने से बचें, महत्वपूर्ण वस्तु के खोने की आशंका बनी रहेगी, शरीर में शिथिलता महसूस हो सकती है, इसलिए आज अगर आराम करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
व्यापार में विस्तार की योजना बना सकते हैं, जीवनसाथी के साथ बाजार में खरीदारी के लिए जा सकते हैं, बौद्धिक चर्चा में भाग लेंगे, यदि कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो उसमें बिल्कुल देरी ना करें, अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते हैं, भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे।
🌹 राधे राधे🌹
हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल