आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
26/10/2020
पञ्चाङ्ग
शुद्ध आश्विन शुक्ल पक्ष 10 सोमवार :
तिथि : दशमी दिन 11:33 तक
नक्षत्र : धनिष्ठा प्रातः 07:55 तक
योग : वृद्धि रात्रि 04:13 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:24 बजे
सूर्यास्त - शायं 05:36 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : स्वाति तिथि 8 शनिवार दिन 01:46 (24 अक्टूबर) से
तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) तक
सूर्य नक्षत्र संक्रांति फल : सामान्यवृष्टि योग
दिशाशूल - पूर्व
राहुकाल वास - उत्तर-पश्चिम
मूल विचार :
रेवती/अश्विनी तिथि 13 गुरुवार दिन 01:15 (29 अक्टूबर) से
तिथि 15 शनिवार सायं 06:19 तक (31 अक्टूबर) तक
पंचक विचार : तिथि 09 रविवार रात्रि 07:29 (25 अक्टूबर) से
तिथि 14 शुक्रवार दिन 03:43 तक (30 अक्टूबर) तक
भद्रा : रात्रि 11:59 से
पर्व-मुहूर्त : श्री विजया दशमी, साई बाबा पुण्यतिथि, पश्चिम दिशा यात्रा, औषधि सेवन, धन्यछेदन, नवरात्रि व्रत पारण, सर्वार्थसिद्धियोग समस्त, अमृत सिद्धियोग, स्थायीजययोग, यायिजययोग, पशुक्रय-विक्रय मुहूर्त।
राशिफल
1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आज आपकी आय में बढ़ोतरी होने वाली है लेकिन आपको ध्यान रखना है कि झूठ बिल्कुल नहीं बोलना है, प्रेमी जन के साथ बहुत ही अच्छा और आनंदमय दिन व्यतीत होने वाला है, भोग विलास से युक्त आज आपका दिन व्यतीत होगा, छात्रों को किसी बड़ी कंपनी में नौकरी का अवसर मिल सकता है, बच्चे खेल आदि में आज बहुत ज्यादा रुचि लेने वाले हैं ।
2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
सॉफ्टवेयर इत्यादि से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा होने वाला है, पार्टनरशिप को लेकर कुछ सोच विचार मन में बन सकता है, ऑफिस में आपके कार्य की गुणवत्ता की प्रशंसा होगी, मन में धन अर्जन करने को लेकर अनैतिक तरीके पनप सकते है, घर का वातावरण बहुत ही अच्छा रहने वाला है ।
3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को हा )
नकारात्मक सोच वाले लोग आप को बहलाने का प्रयास कर सकते हैं, जिस विषय पर आपको जानकारी ना हो उस विषय में बात करने की कोई आवश्यकता नहीं है, पुराने मित्रों से मिलने का अवसर मिल सकता है, लेकिन आप अपने लक्ष्य से भटक भी सकते हैं, ऑफिस में आपके सहकर्मियों से सामंजस्य में कमी बन सकती है, इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।
4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आज आपके परिवार में कलह का वातावरण बन सकता है, आज का दिन आपके लिए तनावपूर्ण हो सकता है, बच्चों के प्रति बुरा व्यवहार व बर्ताव न करें, दांपत्य जीवन में शंका के भाव बिल्कुल ना आने दे, भविष्य को लेकर मन आशंकित बना रहेगा, आज किसी बड़े मुद्दे पर अगर बात करनी है तो थोड़ा सतर्क जरूर रहे।
5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
विदेशी कंपनी में नौकरी कर रहे जातकों के लिए आज विदेश में जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है, युवा वर्ग काल्पनिक प्रेम के प्रति आसक्त हो सकते हैं, बिजनेस में पुराने कस्टमर से काफी अच्छा लाभ होने वाला है, प्राइवेट नौकरी कर रहे जातकों के लिए आज पदोन्नति का अवसर मिल सकता है, जीवन साथी के स्वास्थ्य समस्याओं को अनदेखा बिल्कुल ना करें।
6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
विद्यार्थी अपने कैरियर के प्रति गंभीर रहेंगे, यदि प्रयास के बाद भी सफलता न मिल रही हो तो किसी अच्छे सलाहकार से अवश्य मिलें, आज सर्दी बुखार हो तो डॉक्टर से परामर्श लेने के बाद ही दवा लें, अधूरे कार्यों को करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।
7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
दांपत्य सुख में कमी रह सकती है, मंत्र और साधना क्षेत्र से जुड़े जातकों को विशेष सफलता मिलने की संभावना है, स्वयं को किसी एक मुड में ढालने से बचें, आज गैस की समस्या आपको परेशान कर सकती है, एक साथ बहुत सारे काम करने से बचें।
8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी यू )
आज दोस्तों के साथ कहीं पार्टी इत्यादि कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें शराब और अन्य मादक पदार्थों के प्रति विशेष सूची लेने की इच्छा अगर होती भी है तो उस पर से ध्यान हटा लें, कारोबार में मन के अनुसार लाभ प्राप्त होने की संभावना है, जीवन शैली का स्तर ऊंचा करने का प्रयास कर सकते हैं, परिवार जनों का समर्थन मिलेगा, स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना करें।
9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा और ज्ञानवर्धक होने वाला वाला है, अपने विचारों को नई दृष्टि देने का प्रयास कर सकते हैं, कुछ सीखने की प्रवृत्ति आपके अंदर जागृत होगी, नौकरी पेशा जातकों के लिए किसी काम से यात्रा करनी पड़ सकती है, कानून संबंधी जातकों से जुड़े लोगों को क्लाइंट द्वारा अच्छा लाभ मिलने की संभावना है।
10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
अनावश्यक गतिविधियों में पैसा खराब कर सकते हैं, अपने शुभचिंतकों का अपमान ना करें, प्रेमी जन से झगड़ा होने की संभावना है, इसलिए अपने प्रेमी साथी से पुराने नकारात्मक बातों का जिक्र करने से बचें, शेयर और कमीशन बाजी से दूर रहे तो अच्छा होगा।
11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
आज आप नई संपत्ति खरीद सकते हैं, पुरानी गलतियों को आज सुधार लें, सेहत के प्रति जागरूक रहें, परिजनों के साथ बाजार जा सकते हैं, कैरियर में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर सकते हैं, गृहस्थ जीवन सामान्यतया अच्छा रहेगा, मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे।
12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
विरोधी आप के विरुद्ध सक्रिय हो सकते हैं, अचानक बढ़ रहे खर्चों पर नियंत्रण करें, घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता आपको सता सकती है, कोई महत्वपूर्ण वस्तु गायब हो सकती, सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से बचें, लोग आपका अपमान भी कर सकते हैं इसलिए सतर्क रहें सावधान रहें।
🌹 राधे राधे🌹
हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट
Tags:
राशिफल