पंचायत भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर

करमा-केकराही, सोनभद्र :

करमा ब्लाक के कसयां कलां गांव में प्रस्तावित पंचायत भवन का निर्माण कार्य कसयां कलां में न कराकर ग्राम प्रधान अपने घर के आस पास डेहरी गांव में कराने का प्रयास कर रहे थे इस बात से नाराज होकर ग्रामीण जन नारेबाजी कर विरोध करने लगे, स्थिति भयावह देखकर ग्राम प्रधान विजय शंकर यादव ने ग्रामीणों की बात को मान कर अब कसयां कलां में पंचायत भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया जिसमें ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

बता दें कि ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था कि सचिव व प्रधान तथा एडीओ पंचायत के द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक करके सर्व सहमति से जमीन की नापी भी कराई गई थी लेकिन प्रस्तावित पंचायत भवन का निर्माण कार्य कसयां कलां में न कराकर ग्राम प्रधान अपने घर के पास डेहरी गांव में कराने लगे, जिस पर ग्राम पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह, सुनीता, प्रवेश यादव, शशिकांत व ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, दीप प्रताप सिंह, शंभू, राम पति, राम सूरत यादव, रविन्द्र सिंह विवेकानंद आदि ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। 

जिसका असर यह हुआ कि निर्माण कार्य कसयां कलां में शुरू हो गया है। सदस्यों का कहना है कि ग्राम पंचायत कसयां कलां है इस गांव में ग्राम समाज की जमीन भी है, तो डेहरी में बनाए जाने की बात न्यायोचित नहीं है, पंचायत भवन का निर्माण कसयां कलां मे ही होना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने