रॉबर्ट्सगंज-सोनभद्र :
रॉबर्ट्सगंज नगर में आज से रामलीला प्रारम्भ होने जा रही है, बता दें कि चल रहे करोना महामारी के वजह से बहुत कम जगह तक पंडाल लगाया गया है वहीं रामलीला मैदान में आज से रामलीला की तैयारियां जारी हैं। वहां मौजुद लोगों ने बताया कि एक दूसरे से दूरी और मास्क तथा सेनिटाइजर का प्रयोग अावश्यक रुप से करना है जिससे किसी को कोई दिक्कत या परेशानी न हो। साथ ही यह भी बताया गया है कि जिसकाे रामलीला मनाने का विचार हो वहीं लोग उपस्थित हों, रामलीला स्थल पर उपस्थित होने के लिए लोगों को दबाव नहीं दिया जाएगा।
Tags:
न्यूज