चोपन -सोनभद्र :
स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बकाया मजदूरी को लेकर ग्राम पंचायत बिल्ली-मारकुंडी के टोला गढ़ईडिह में बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया, उनका कहना था कि हम सभी मजदूर लाॕकडाउन में अपने जियोकोपार्जन हेतु मई-जून के महिने में मनरेगा में तालाब को गहरा करने हेतु खुदाई का कार्य किया था लेकिन मजदूरों कि मजदूरी आज तक पूर्ण रूप से नहीं मिल पाई।
मजदूरों में बताया कि हम अपने मजदूरी के लिए ब्लाक से लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान तक दौड़ भाग कर चुके है लेकिन मजदूरों को सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि आपका पैसा आपके खाते में चला जाएगा लेकिन आज तक मजदूरी नहीं मिल सकी। अगर हमारी मजदूरी नहीं मिली तो हम सब ग्रामीण जन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर महिला मजदूर गुड्डी ने बताया कि पूरे लाॕकडाउन में उमस भरी गर्मी के बीच हम सब लोग तालाब के खुदाई का कार्य किए है लेकिन अधिकारी आज तक हम लोगों की मजदूरी नहीं दिए, अगर हम लोगों को मजदूरी नहीं मिली तो हमलोग ग्राम प्रधान व ग्राम विकाश आधिकारी के विरोध में धरना प्रर्दशन, व भूख हड़ताल करेंगे।
इस मौके पर उपस्थित छात्र संघ अध्यक्ष सतीश कुमार यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमरेश यादव तथा कुछ और भी छात्रनेता गण मौजूद रहे।
-जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
विज्ञापन देखें-
Tags:
न्यूज