पंचायत चुनाव को देखते हुए नवीन विकासखंड करमा में की गई बैठक

करमा-ककराही सोनभद्र :

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टिगत आज  नवसृजित विकासखंड करमा में भाजपा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक पंचायत चुनाव अशोक मौर्य ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत संयोजक मतदाता सूची दुरुस्त कराने में लग जाएं। 

जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है उनका नाम बढ़वाया जाय तथा जिन लोगों का नाम दो जगह हो उसे कटवाने का काम करें। 5 नवंबर तक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं, बीएलओ घर-घर जाकर 12 नवंबर तक नाम बढ़ाने का काम करेंगे, पार्टी पंचायत चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ता अभी से अपनी योजना तैयार करें।

बैठक में मुख्य रूप से करमा ब्लॉक संयोजक डॉ. प्रसन्न पटेल, जिला पंचायत संयोजक राममूर्ति कुशवाहा, करमा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, रवि कुमार सिंह, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, महेंद्र पटेल,  पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, रविन्द्र सिंह महामंत्री ओमकार तिवारी, कैलाश मौर्य, अमरनाथ मौर्य, जिला पंचायत संयोजक देवी सिंह, तथा सभी ग्राम पंचायत सयोजकों ने भाग लिया।


जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने