सुकृत - सोनभद्र (उ.प्र.)
इस दौरान निखिल झवर ( क्षेत्रीय प्रबंधक- भारत पेट्रोलियम), और मुकेश ( प्रबंधक इंजीनियरिंग भारत पेट्रोलियम ), विजयप्रकाश सिंह ( ARTO - चन्दौली ) सहीत श्यामविहारी सिंह, राजकुमार वर्मा, गुलाब मौर्य ( चेयरमैन अहरौरा ), दयाशंकर सिंह कुशवाहा ( चन्द्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कालेज, मधुपुर ), चेतनरायन ( अध्यक्ष चन्द्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कालेज मधुपुर ), राजकुमार वर्मा, प्रेमनाथ, सुदामा सिंह, रामप्रकाश सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, रविप्रकाश सिंह, जितेन्द्र कुमार मौर्य उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन तेजप्रताप सिंह ने किया। इस दौरान विजयप्रकाश सिंह के द्वारा निखिल झवर को सम्राट अशोक की लाट देकर सम्मानित किया गया।
-गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज