करमा - सोनभद्र
दिनांक 23 अक्टूबर को करमा के निकट हिनौता गाँव में लंका दहन की रामलीला का मंचन किया गया जिसमें पात्रों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। आज की सुन्दर काण्ड की लीला में यह दर्शाया गया कि बचपन में शाप के कारण हनुमान जी जिस शक्ति को भूल चुके थे, माता सीता की खोज के समय किस तरह जामवंत जी उनके शक्ति को याद दिलाये। शक्ति के याद आते हीं हनुमान जी लंका पहुंच कर लंका को जलाकर माता सीता की खबर श्रीराम प्रभु को सुनाये।
इस मंचन में दिखाया गया कि सेवक का अपने स्वामी के प्रति किस तरह की भावना होनी चाहिये। रामलीला का यह दृश्य देखकर भक्तगण आनंदित हो उठे और प्रभु श्रीराम की - जय के नारे लगाए।
Tags:
न्यूज