सोनभद्र
कोविड 19 कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष नवरात्रि में दुर्गा पूजा व पांडालो में कमी देखने को मिल रही है। बता दें कि रावर्ट्सगंज नगर में कई दुर्गा पंडाल बनाए जाते थे लेकिन इस वर्ष कुछ ही पंडाल देखने को मिल रहे हैं, वही केकराही में भी कोरोना के दृष्टिगत सामुहिक दुर्गा पंडाल व पूजा नही हो रही है, वार्तालाप के दौरान लोगों ने बताया कि पंडाल में पूजा करने से कोरोना का खतरा बढ़ सकता था इसलिए मां की पूजा हम सभी अपने अपने घर पर ही कर रहे हैं, रावर्ट्सगंज नगर में एकाक दुर्गा पूजा पंडाल दिखाई भी पड़ जा रहे हैं तो वहां पर लोगों द्वारा कोरोना से बचाव हेतु सेनिटाइजर व हैण्डवाश तथा मास्क का प्रयोग भी साथ में करते हुए देखा जा रहा है, हमारे रावर्ट्सगंज के निपराज से क्षेत्रीय संवाददाता योगेश मिश्रा ने बताया कि निपराज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रूप से मां दुर्गा की मुर्ती की स्थापना किया गया है। जिससे भक्त गणों को माता का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि यहां कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए मास्क तथा सेनिटाइजर का प्रयोग भी किया जा रहा है और कार्यकर्ताओं द्वारा बार बार एक दूसरे से दूरी बनाने को भी कहा जा रहा है, पूजा पंडाल में समाजसेवी युवा नेता विक्रम सिंह पटेल, क्षेत्रीय पत्रकार योगेश मिश्रा, अखिलेश पटेल, रवि केशरी, सूरज पटेल, सोनू पटेल, राहुल यादव, नीरज कुमार, गणेश यादव, मनोज यादव आदि की भुमिका सराहनीय है।
वहीं हमारे चतरा ब्लाक ब्यूरो चीफ के अनुसार पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा एलाई में युवा मंच समिति के नेतृत्व में हो रही दुर्गा पूजा का आज दूसरा दिन है।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए का सोशल डिस्टटेसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन पंडाल को सेनीटाइज किया जाता है तथा थर्मल स्कैनिंग करके ही दर्शनार्थियों को दर्शन कराया जा रहा है।
जबकी हमारे चुर्क संवाददाता दीपक पाण्डेय ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर चुर्क क्षेत्र में सामुहिक दुर्गा पूजा पंडाल नही बनाया गया है।
वही हमारे राजगढ़ मिर्जापुर के खोराडिह संवाददाता सतीश कुमार मिश्र के अनुसार खोराडिह में दुर्गा पूजा पूरी सतर्कता से की जा रही है जो कि अध्यक्ष शैलैश कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष अजय तिवारी, मन्त्री संजीव कुमार मिश्र तथा समस्त
ग्रामवासी जनो के सहयोग से हो रही है तथा वहीं पर दुसरा पंडाल अचलपूर-खोराडिह मे अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह, मन्त्री मुनिराज यादव, मनीजर, सुरेश कुमार सिंह, तथा समस्त ग्रामवासीयों के सहयोग से की जा रही है।
वहीं हमारे मद्धुपुर सवाददाता ने बताया कि आर.एन. क्लब के द्वारा ई.के.डी. सिंह, अजय पटेल, शिवम
पाण्डेय, अनुराग गुप्ता, प्रदीप पटेल, शुभम जायसवाल के सहयोग से पूजा का कार्यक्रम चल रहा है।
वहीं हमारे नगवां ब्यूरो चीफ मदन जी ने बताया कि हमारे यहां हर वर्ष 5-7 पंडाल बनाए जाते थे लेकिन इस वर्ष कोई पंडाल नही बनाया गया है। वहीं सुकृत में भी दुर्गा पूजा के लिए पंडाल सजाया गया है।
अन्ततः कोरोना महामारी के मद्देनजर हर जगह सामुहिक दुर्गा पूजा के उत्सव में कमी देखने को मिल रही है।
जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज