करमा - सोनभद्र
कोरोना काल में वैसे तो हर एक जगह रामलीला बाधित है किन्तु करमा के समीप हिनौता गांव में रामलीला नियमों का पालन करते हुए हो रही है। रामलीला में पहुंचे समाजसेवी भावी जिला पंचायत सदस्य सिरिसिया ठकुराई प्रत्याशी बिपिन त्रिपाठी ने रामलला की आरती उतारी।
उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है तथा उनके जीवन चरित को आत्मसात करके मनुष्य महान बन सकता है। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान अजीत सिंह व समिति के सभी पदाधिकारी पात्र गण मौजूद रहे।
Tags:
न्यूज