राजगढ़ - मिर्जापुर :
स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोराडीह में शिविर लगाकर बांझ पशु का ईलाज किया गया।
पशु चिकित्सा से पशुपालकों का मन प्रसन्न रहा, डा.आलोक कुमार पाण्डेय पशु चिकित्साधिकारी खटखरीया ने आज खोराडीह मे शिविर लगाकर बांझ पशु के बारे मे सलाह दिया तथा कुछ पशु का ईलाज भी किया।
मौके पर शंकर यादव, गोली यादव, रोजीत अंसारी, मनोज सिंह, करन भारती, शिव प्रसाद आदि पशुपालक उपस्थित रहकर शिविर में सहयोग किया।
संवाददाता- सतीश कुमार मिश्र की रिपोर्ट
Tags:
न्यूज