इमलीपुर चोरी का करमा पुलिस ने खुलासा कर पाँच अभियुक्त को भेजा कोर्ट

करमा  - सोनभद्र 

बीते दिनों करमा थाना क्षेत्र के इमलीपुर में कुछ अराजक तत्वों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसमें पीड़ित की शिकायत पर आज करमा पुलिस ने तत्काल कार्य करते हुए मु.अ.स. 106/2020 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर अभियुक्त  1-अनूज गुप्ता,  2-विशाल, 3- अन्शू, 4- श्रवण, 5- शुभम आनन्द को 33000 रुपये बरामद करके न्यायालय भेज दिया।

संवाददाता  - जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने